
नईदुनिया न्यूज, खजुराहो। खजुराहो में सीवर निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हो रही हैं, नगर के सेवाग्राम वार्ड में सकरी गलियों में सीवर लाइन निर्माण में लगी जेसीबी मशीनों से आए दिन लोगों के निजी निर्माण तथा शासकीय निर्माणों को क्षति पहुंचाई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये जेसीबी मशीन चलाने वाले परिपक्व ड्राइवर नहीं होते बल्कि कई बिना लाइसेंसों के अपरिपक्व नए लड़के जेसीबी मशीन घनी बस्ती में दौड़ा रहे हैं, जिससे आए दिन बड़ी घटना होने का अंदेशा बना रहता है।
इस तरह की गंभीर लापरवाही की घटना सेवाग्राम के जैन मंदिर के पीछे गली में सामने आई, जब लापरवाह जेसीबी चालक ने विद्युत प्रवाहित खंभे को तोड़ दिया। इससे करंट वाली केबल जमीन पर गिर गई। इस दौरान वहां काम करने वाले मजदूरों के छोटे छोटे बच्चे भी थे। लगभग आधा घंटे बाद विद्युत विभाग को मुहल्ले वासियों ने सूचना दी गई तब जाकर लाइट बंद करवाई गई।
इस दौरान बड़ी घटना भी घट सकती थी। इस घटना में एक निजी घर की रेलिंग के पिलर टूट गए और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त घटना के बाद जेसीबी मशीन चालक तेजी से मशीन सहित भाग गया। उक्त सीवेज निर्माण कार्य में कोई भी जिम्मेदार मौजूद नहीं रहते, इसलिए लेबर अपने हिसाब से कार्य करते हैं।
बिजली का खंबा और केवल गिरने की जानकारी लगने पर ओ.आई.सी.आनंद त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और दूसरे दिन दूसरा खंबा लगवाकर विद्युत व्यवस्था बहाल करवाई। उन्होंने कहा कि इसकी क्षतिपूर्ति ठेकेदार द्वारा करवाई जाएगी, नहीं तो वैधानिक कार्यवाही होगी। इधर प्रोजेक्ट मैनेजर पीडी तिवारी ने कहा मुझे आपने बताया है मैं अभी दिखवाता हूं। मामले को लेकर खजुराहो सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि इनकी लापरवाही राजनगर तथा खजुराहो दोनों जगह चल रही है। इनको कई बार नोटिस जारी कर चुके हैं कलेक्टर साहब को भी अवगत करा चुका हूं।