MP News: खजुराहो एयरपोर्ट से सभी एयर लाइंस ने बंद कर दीं उड़ानें, जान लीजिये वजह
खजुराहो एयरपोर्ट से फिलहाल एक भी हवाई सेवा नहीं है। जो हवाई सेवाएं कंपनियां दे रही थीं, उन्होंने सभी सेवाएं बंद कर दी हैं। संतोष सिंह, निदेशक, खजुराहो एयरपोर्ट के अनुसार फिलहाल एक भी उड़ान खजुराहो से नहीं है। इस माह दतिया से खजुराहो होते हुए भोपाल के लिए 12 सीटर विमान शुरू हो सकता है। इसका अनुमोदन मिल चुका है।
Publish Date: Tue, 01 Apr 2025 08:35:33 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Apr 2025 12:31:21 AM (IST)
खजुरोह एयरपोर्ट।HighLights
- विश्व पर्यटन नगरी से एक भी उड़ान लोगों को नहीं मिल पा रही।
- दिल्ली से खजुराहो के लिए एयरबस चलती थी वह भी बंद है।
- एक भी उड़ान नहीं होने से एयरपोर्ट पर सन्नाटा पसरा रहता है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर। अगर आप खजुराहो से दिल्ली या बनारस के लिए हवाई सेवा सर्च कर रहे हैं तो परेशान न हों। फिलहाल आपको खजुराहो एयरपोर्ट से दिल्ली, बनारस, भोपाल आदि शहरों के लिए एक भी हवाई सेवा नहीं मिल सकेगी क्योंकि हवाई सेवा देने वाली कंपनियों ने खजुराहो एयरपोर्ट से दी जाने वाली उड़ानें बंद कर दी हैं। दिल्ली से खजुराहो के लिए एयरबस संचालित होती थी, वह भी पूर्व में बंद हो चुकी है। एक भी उड़ान नहीं होने से खजुराहो एयरपोर्ट पर सन्नाटा पसरा रहता है।
![naidunia_image]()
- सर्दियों के सीजन में स्पाइस जेट, इंडिगो और फ्लाई बिग आदि कंपनियों की उड़ान सेवाएं संचालित की जा रही थीं।
- जहां देश-विदेश के लोगों की बंपर एडवांस बुकिंग भी हवाई सेवा कंपनियों को मिल रही थी।
- जैसे ही खजुराहो का पर्यटन सीजन कम हुआ तो कंपनियों ने अपनी हवाई सेवाएं बंद कर दीं।
- वैश्विक पर्यटन के मानचित्र पर खजुराहो प्रमुख केंद्र है। फिर भी यहां एयरपोर्ट से अभी एक भी उड़ान नहीं मिल पाना चिंताजनक है।
![naidunia_image]()
दतिया से भोपाल के लिए शुरू होगा 12 सीटर चार्टर
- खजुराहो से रीवा और भोपाल के लिए अभी तक फ्लाई बिग कंपनी अपनी उड़ान सेवा दे रही थी।
- इसके तहत 19 सीटर विमान कंपनी संचालित कर रही थी लेकिन यह सेवा भी बंद हो गई है।
- इस महीने दतिया से खजुराहो और भोपाल के लिए 12 सीटर विमान सेवा शुरू हो सकती है।
- इसका खजुराहो एयरपोर्ट से अनुमोदन मांगा गया है।
- दतिया से उड़ान सेवा शुरू होने के बाद दतिया, खजुराहो और भोपाल की यात्रा लोग 999 से करीब 2000 रुपये तक में यात्रा कर सकेंगे।