नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर। छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में आश्रम के पुजारी पर प्रसाद देने के बहाने दो नाबालिग बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत किए जाने के गंभीर आरोप लगे हैं। यह भी आरोप है कि पुजारी ने एक बच्ची के गुप्तांग में दांतों से बुरी तरह काटा है।
पीड़ित बच्चियों के स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने पुजारी को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। रात के वक्त ही पुलिस ने बच्चियों को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा था लेकिन संवेदनशील मामले में भी स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही दिखाते हुए करीब 12 घंटे बाद पीड़ित बच्चियों की जांच की।
पीड़ित बच्चियों के स्वजनों के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर में 5 और 6 साल की दोनों चचेरी बहनें गांव में मौजूद अपने एक घर से दूसरे घर की ओर जा रही थीं तभी गांव के महाकाल आश्रम के पुजारी चरणदास पुत्र सरजू उम्र करीब 60 वर्ष निवासी ग्राम ऊजरा, प्रसाद देने के बहाने उन्हें आश्रम के निर्माणाधीन मंदिर में ले गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद आरोपी पुजारी ने बच्चियों के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें- Mandsaur: करणी सेना प्रमुख के खिलाफ FIR के विरोध में दिनभर हुआ बवाल, शाम को जीवन सिंह गिरफ्तार
बाद में बालिकाओं ने जानकारी स्वजनों को दी। बच्चियों को साथ लेकर गढ़ीमलहरा थाना पहुंचे और पुजारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। आरोप यह भी है कि जब बच्चियों ने अपने माता-पिता को घटना बताई और परिजन, पुजारी के पास गए तो उसके द्वारा परिजनों पर त्रिशूल से हमला भी किया गया। वहीं गांव के कुछ अन्य लोगों ने बताया कि यह तीसरी बार है जब पुजारी ने इस तरह की हरकत की है।
नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम ने कहा कि शुक्रवार को घटना संज्ञान में आई थी, प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है, संबंधित आरोपी को हिरासत में लिया गया है पूछताछ की जा रही है। आरोपी पर पहले से कोई अपराध दर्ज नहीं है।