Bageshwar Dam News: छतरपुर. नईदुनिया प्रतिनिधि। देशभर में इन दिनों मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले का बागेश्वर धाम और पं. धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में हैं। रोजाना हजारों लोग बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन के लिए आ रहे हैं। आप भी इस पवित्र स्थान पर जाने की इच्छा कर रहे हैं तो आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। बागेश्वर धाम जाने के लिए आपको सड़क, रेल मार्ग की सुविधा है। बागेश्वर धाम में दर्शन, ट्रेन, बस रूट हम आपको बता रहे हैं।

बागेश्वर धाम में भगवान बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है। छतरपुर जिले में खजुराहो-पन्ना रोड पर गंज नाम के छोटे से कस्बे से सड़क मार्ग के से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर है। आप बागेश्वर धाम सड़क मार्ग, ट्रेन या हवाई मार्ग से भी यहां पहुंच सकते हैं। भोपाल से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 365 किलोमीटर है। बागेश्वर धाम ट्रेन से जाना चाहते हैं तो सबसे पास छतरपुर रेलवे स्टेशन और खजुराहो रेलवे स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन से आपको आटो, बस मिल जाएगी। छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी 25 किलोमीटर है।

बागेश्वर धाम जाने में यह राशि होगी खर्च:

दिल्ली से छतरपुर के लिए ट्रेन से स्लीपर क्लास का किराया 320 रुपये है। थर्ड एसी का किराया 800 रुपये तक है। इंदौर या भोपाल से भी छतरपुर के लिए ट्रेन सुविधा है। ट्रेन से छतरपुर का किराया 1000 रुपये से कम होगा। सार्वजनिक बस या कार के माध्यम से आप बागेश्वर धाम जाएंगे तो इसका खर्च करीब 500 रुपये प्रति व्यक्ति हो सकता है। बाप बहुत ही कम राशि खर्च कर बागेश्वर धाम जा सकते हैं। यहां धाम से कुछ दूरी पर ही खजुराहो के विश्व प्रसिद्व मंदिर हैं। दर्शन के बाद यहां घूमने जा सकते हैं।

बागेश्वर में मंगलवार, शनिवार को ज्यादा भीड़

बागेश्वर धाम का दरबार मंगलवार और शनिवार को लगता है। आपको भगवान बालाजी से कुछ मांगना है या किसी समस्या का निवारण करना है तो यहां अर्जी लगानी होती है। धाम की ओर से ऐसी व्यवस्था की गई है कि आप घर बैठे अर्जी लगा सकते हैं। बागेश्वर धाम पहुंच कर भी अर्जी लगा सकते हैं। लाल कपड़े में पर्ची बांधकर नारियल के साथ अर्जी लगाई जाती है। अर्जी की पर्ची निकलने पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात हो सकती है।

Posted By: anil tomar

Mp
Mp
 
google News
google News