नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर। यहां के मउऊसहानिया में संस्कृत विभाग की ओर से गुरुवार को महाराजा छत्रसाल की जयंती पर आयोजित विरासत महोत्सव में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में विधवा विवाह पर दो लाख रुपये प्रोत्साहन देने की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाराजा छत्रसाल शौर्य पीठ स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश में मुगलों का आतंक था तब महाराजा छत्रसाल वीर योद्धा और सूर्य की तरह चमक रहे थे। वह अपने देश अपनी माटी के लिए शिवाजी महाराज के पास पहुंचे। यह बुंदेलखंड की धरती है, यहां जमीन के नीचे और ऊपर हमेशा हीरे चमकते रहे हैं। इस अवसर पर खजुराहो सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, छतरपुर के प्रभारी मंत्री एंदल सिंह कंसाना, महाराजपुर विधानसभा के विधायक कामाख्या प्रताप सिंह, छतरपुर विधायक ललिता यादव, पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खजुराहो से वर्चुअल रूप से जुड़कर गौरिहार की जनता को संबोधित किया। तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन और ई लाइब्रेरी सहित अन्य विकास कार्यों का लोकापर्ण करते हुए कहा कि आने वाले समय में बुंदेलखंड की धरती सोना उगलेगी। जहां केन-बेतवा का पानी घर-घर होगा। कैसी भी जरूरत पड़े, लेकिन अपनी जमीनें कभी मत बेचना। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान भाइयों को सिर्फ पांच रुपये में बिजली का कनेक्शन देंगे। जहां भगवान कृष्ण और राम की लीलाएं हुई हैं, उनको तीर्थस्थल की तरह रूप दिया जा रहा है।