Chhindwara Accident News: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसलकर गिरा युवक
कुकड़ी खापा स्टेशन पर हुआ हादसा। युवक छिंदवाड़ा-नागपुर पैसेंजर से सफर करने वाला था। आरपीएफ ने अस्पताल में भर्ती कराया।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sun, 29 Jan 2023 01:16:27 PM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Jan 2023 01:16:27 PM (IST)

छिंदवाड़ा/सौंसर, नवदुनिया प्रतिनिधि। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक युवक फिसलकर गिर पड़ा। इस हादसे में उसे गंभीर चोट आई है। मामला छिंदवाड़ा जिले के सौंसर ब्लाक में स्थित कुकड़ी खापा रेलवे स्टेशन का है। घायल युवक का नाम कलश छेत्री पिता शेर बहादुर छेत्री निवासी वार्ड नंबर 46 मोहन नगर है।
हादसा रविवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। युवक कलश छेत्री जब कुकड़ी खापा रेलवे स्टेशन पहुंचा, तो ट्रेन प्लेटफार्म से चलने लगी थी। यह देखकर उसने दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इसी कोशिश में उसका पैर फिसल गया और वो नीचे गिरकर हादसे का शिकार हो गया। युवक के घुटने में गंभीर चोट आई है। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की मदद से युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। युवक छिंदवाड़ा-नागपुर पैसेंजर ट्रेन 08266 से सफर करने वाला था, जो सुबह 9:25 बजे कुकडी खापा रेलवे स्टेशन पहूंची। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई तो युवक ने चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ने लगी थी। इसी दौरान युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर गिरकर जख्मी हो गया।
सड़क हादसे में रेलवे स्टेशन मास्टर की मौत
उधर, झिलमिली में पदस्थ रेलवे स्टेशन मास्टर को एक इनोवा कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में स्टेशन मास्टर की जान चली गई। चौंकाने वाली बात यह है कि स्टेशन मास्टर शुभांग खरे ने हेलमेट पहना था। यह हेलमेट भी उनकी जान नहीं बचा सका। झिलमिली रेलवे स्टेशन मास्टर पंचशील कालोनी निवासी शुभांक पिता शरद खरे (45) शनिवार शाम लगभग चार बजे ड्यूटी खत्म कर वापस घर लौट रहे थे। उमरियासरा के समीप तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने बाइक सवार शुभांक खरे को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल शुभांक को जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने चेक करने के बाद शुभांक को मृत घोषित कर दिया।