जनसुनवाई में ग्रामीणों ने लगाई फरियाद, दुकान नहीं हटी तो होगा आंदोलन
संदीपजी इस खबर में सिंगल कॉलम का कैरीकेचर लगा लें
तामिया(निप्र)। पूरे जिले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बाद हाइवे से हटाई गई दुकानों के बाद कम आबादी वाले क्षेत्रों में दूरी 220 मीटर किए जाने के संशोधित आदेश के बाद उसकी स्थिति तामिया की शराब दुकान पर स्पष्ट नहीं हो पाई है। मध्यप्रदेश के समग्र पोर्टल की आनलाइन जानकारी के मुताबिक तामिया ग्राम पंचायत कुल 1556 मकान है और कुल आबादी आठ हजार 756 है। हाइवे से 500 मीटर की दूरी के बाद जुन्नाारदेव रोड में भरियाढाना के मीठीगली मोड़ के सामने नई प्रस्तावित शराब दुकान एक अप्रैल से खुल गई। वही आसपास के निवासियों और तामिया कालेज के विद्यार्थियों ने शराब दुकान हटाए जाने को कलेक्टर की जनसुनवाई से लेकर स्थानीय तहसीलदार को ज्ञापन दिया था। तामिया से जुन्नाारदेव जाने वाले मार्ग पर शराब दुकान खुल जाने के बाद भी स्थानीय विरोध के स्वर मुखर हैं। नंदू डेहरिया ने बताया कि मोड़ के ठीक पास शराब दुकान खुल जाने से कालेज की छात्राओं स्थानीय महिलाओं के साथ-साथ अब दुर्घटना बढ़ने के आसार है।
उल्लेखनीय है कि जुन्नाारदेव के ग्राम पंचायत पनारा के सरपंच ने स्थानीय आमजन के बाद प्रस्तावित शराब दुकान का काम बंद करवा दिया। वही तामिया के चावलपानी ग्राम पंचायत सरपंच श्री पेंद्राम ने शराब दुकान का विरोध होने पर उसे खुलने से रोक दिया। जनसुनवाई में आवेदन दे चुके कृष्णा डेहरिया ने बताया कि तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है। तहसीलदार ने भी शराब दुकान को आबादी क्षेत्र से हटाने की शक्ति सरपंच के अधिकार क्षेत्र में होने की बात कही थी। तामिया के सरपंच अनिल भारती ने कहा कि उनके पास किसी ने आवेदन नहीं दिया है। शराब दुकान हटवाए जाने को लेकर कहा कि देखते है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कम आबादी क्षेत्रों की हाइबे से दूरी 220 मीटर किए जाने के बाद राज्य सरकार के निर्धारित 500 मीटर दायरे का लाभ शराब दुकान संचालकों को हो रहा है वही तामिया में जुन्नाारदेव रोड पर मीठीगली रोड तिराहे पर खुली शराब दुकान तामिया के वनोपज व्यापारी सुनील साहू पिता भागचंद साहू के निजी प्लाट पर किराए से लेकर दुकान खोलना प्रस्तावित की गयी थी स्थानीय विरोध और सर्वोच्च न्यायालय के कम आबादी क्षेत्रों के लिए कम की दूरी के बाद वहा टीन शेड की दुकान खोली गई है। अन्य स्थानों पर सरपंच आबादी क्षेत्रों से शराब दुकान हटाने के लिए कार्यवाही कर रहे है। जनसुनवाई में नंदू डेहरिया सहित अन्य निवासियों ने आवेदन देकर शराब ठेकेदार और जिला आबकारी अधिकारी की सांठगांठ से जनहित की अनदेखी कर शराब दुकान खोलने का विरोध जताया था।
इनका कहना है
आमलोगों की समस्या और महिलाओं छात्रों के हित के लिए प्रस्तावित शराब दुकान का विरोध किया गया था। कलेक्टर श्री जैन को आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई वही नई दुकान चालू हो गई है। सरपंच इसी मोहल्ले में रहते है लेकिन शराब दुकान को लेकर ग्राम पंचायत ने भी कोई कार्यवाही नही की है।
- नंदू डेहरिया, निवासी भरियाढाना, तिराहा जुन्नाारदेव रोड
कालेज की छात्राओं को आने जाने में दिक्कतों को लेकर शराब दुकान खुलने से पहले ही तहसीलदार तामिया को ज्ञापन दिया गया था शराब दुकान जहा स्थापित की गई है उसी मार्ग पर आगे कालेज है। अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
- आदित्य आम्रवंशी, छात्रनेता, शासकीय महाविद्यालय तामिया
तामिया में शराब दुकान के विरोध में मेरे पास कोई आवेदन नहीं आया है, फिर भी देखते है।
- अनिल भारती, सरपंच, ग्राम पंचायत तामिया
प्रस्तावित शराब दुकान के विरोध के बाद भी सबकुछ सांठगांठ के चलते किया गया है।
- विष्णु यदुवंशी, निवासी पाटनरोड तामिया
समग्र आईडी पोर्टल के अनुसार तामिया में 1556 मकान और कुल आबादी 8 हजार 756 है। सरपंच सचिव को अधिकार है आबादी क्षेत्रों में विरोध के बाद शराब दुकान हटवाई जा सकती है।
- दिनेश साहू, सहायक सचिव, ग्राम पंचायत तामिया