Chhindwara News: सामूहिक विवाह समारोह में बैलगाड़ी पर बारात लेकर पहुंचे दूल्हे
समरबोह ग्राम में निकली अनोखी बारात। बैंड-बाजे के साथ दूल्हा बने युवक बैलगाड़ी पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचे।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 07 Feb 2023 04:51:52 PM (IST)
Updated Date: Tue, 07 Feb 2023 04:51:52 PM (IST)

छिंदवाड़ा, नवदुनिया प्रतिनिधि। आज के आधुनिक दौर में जहां लोग शादी में परंपरागत तौर पर घोड़े की सवारी छोड़कर चौपहिया वाहनों में बारात ले जाने लगे हैं, वही दूसरी ओर बिछुआ में सामूहिक विवाह समारोह के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला। यहां सामरबोह ग्राम के दूल्हा बने युवक बैलगाड़ी में बारात लेकर आए।
बिछुआ नगर में ब्लॉक कॉलोनी दशहरा मैदान में मंगलवार को सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह शुरू हुआ। जिसमे बैलगाड़ी से निकली बारात आकर्षण का केंद्र रही। बारात में दूल्हे परंपरागत पगड़ी पहने हुए बैलगाड़ी में सवार होकर निकले तो ये दृश्य देखने बड़ी संख्या में लोग बारात देखने जुटे। इस दौरान बिछुआ तहसीलदार दिनेश उइके समेत तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी वहां मौजूद रहे। कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो सालों से सामूहिक विवाह समेत तमाम सार्वजनिक आयोजन नहीं हो पा रहे थे, जिसके बाद इस साल बड़े पैमाने पर सामूहिक विवाह आयोजन किए जा रहे हैं।
इसी सिलसिले में अमरवाड़ा में 330, दमुआ में 300 और बिछुआ में 200 से ज्यादा जोड़े विवाह बंधन में बंधे। छिंदवाड़ा नगर निगम में भी जल्द ही सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होने वाला है। लंबे समय के बाद हो रहे इस आयोजन में खासा उत्साह देखा जा रहा है, साथ ही हितग्राही भी लाभान्वित हो रहे हैं।