छिंदवाड़ा, नईदुनिया प्रतिनिधि। देश भर में पतियों के मारे जाने की खबरों के बीच छिंदवाड़ा के लावाघोघरी थाना क्षेत्र के गांव से पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारने की खबर आ रही है। धगड़िया माल गांव में रहने वाले रितुलाल मर्सकोले (32 ) ने अपनी पत्नी सुनीता मर्सकोले (30) को डंडों से इतना पीटा की सुनीता की मौत हो गई।
दरअसल, रितुलाल शराब नहीं पीता था। उसकी पत्नी सुनीता कोशराब की लत थी। बीते दिन सुनीता को शराब पीते देख रितुलाल ने मना किया। इस बात पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। रितुलाल ने डंडों से सुनीता को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना गांव के कोटवार ने पुलिस को दी।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसी दौरान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राजेश बंजारे के नेतृत्व में लवाघोघरी थाना प्रभारी सी एल उईके ने मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई।
मुखबिर सूचना पर रिंतुलाल पिता जंगलसिंह निवासी धगडियामाल को तत्काल घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ की गई। आरोपी ने पत्नी सुनिता बाई को शराब पीने से मना करने की बात को लेकर हत्या करने की नियत से डंडे से मारपीट की, जिससे सुनिता की मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।