6 दोस्त बिना किसी को बताए नदी नहाने पहुंचे, दो डूबे तो बाकी घबराकर भागे
बताया जा रहा है कि गुरूवार दोपहर करीब एक बजे गुलाबरा के रहने वाले 6 दोस्त बिना किसी को जानकारी दिए कोलाढाना स्थित बोदरी नदी पहुंच गए, जैसे ही दोनों नाबालिग डूबने लगे तो चीख पुकार मच गई, नाबालिगों के साथी घबरा कर मौके से भाग गए, जिसके बाद उन्होंने मृतकों के स्वजन को जानकारी दी।
Publish Date: Thu, 31 Jul 2025 05:26:54 PM (IST)
Updated Date: Thu, 31 Jul 2025 05:31:06 PM (IST)
मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल।HighLights
- बोदरी नदी में डूबने से दो नाबालिगों की मौत हुई।
- दोनों नाबालिगों के शवों को निकाल लिया गया है।
- इसके बाद अब पीएम की कार्रवाई की जा रही है।
छिंदवाड़ा। नागपुर रोड कोलाढाना क्षेत्र में बोदरी नदी में डूबने से दो नाबालिगों की मौत हो गई ।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची, लेकिन नाबालिगों को बचाया नहीं जा सका ।मरने वालों में देव पिता रामकुमार चौरसिया (14) फनी पिता विजय वर्मा (15) दोनों निवासी गुलाबरा है।
एसडीएम सुधीर जैन ने बताया कि दोनों नाबालिगों के शवों को निकाल लिया गया है, जिसके बाद पीएम की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि गुरूवार दोपहर करीब एक बजे गुलाबरा के रहने वाले 6 दोस्त बिना किसी को जानकारी दिए कोलाढाना स्थित बोदरी नदी पहुंच गए।
जैसे ही दोनों नाबालिग डूबने लगे तो चीख पुकार मच गई, नाबालिगों के साथी घबरा कर मौके से भाग गए, जिसके बाद उन्होंने मृतकों के स्वजन को जानकारी दी। वहीं कोलाढाना निवासी कृष्णा नाम के लड़का खेत में काम कर रहा था, जिसने एक नाबालिग को बचाने की कोशिश की, लेकिन बचाया नहीं जा सका। रेस्क्यू टीम ने दोपहर 4 बजे तक दोनों शव निकाल लिए।
घटना को लेकर उठ रहे सवाल
इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, जिस जगह ये हादसा हुआ वहां नदी में बहुत पानी नहीं था, इसके बाद भी आखिरकार नाबालिग वहां क्यों गए। साथ ही नाबालिगों के दोस्तों को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।