छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल परियोजना के कार्यों ने वर्तमान में गति पकड़ ली है। इस परियोजना का पहला खंड छिंदवाड़ा से चौरई को जनवरी में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस 35 किमी रेलमार्ग पर लॉकडाउन व बारिश के कारण काफी अड़चन आई, लेकिन पिछले कुछ माह से कार्य ने गति पकड़ी है जिससे गिट्टी, स्लिपर, पटरी बिछाने का कार्य किया गया है तथा कार्य जनवरी तक पूर्ण करने की बात रेलवे कर रहा है। इस पहले खंड में अब तक लगभग 20 किमी तक का कार्य किया जा चुका है। गिट्टी, स्लिपर और पटरी बिछाने के बाद जल्द ही पटरी पर वेल्डिंग का कार्य किया जाएगा। इस खंड का कार्य पूर्ण होने के बाद रेलवे को सीआरएस भी कराना है इस खंड का पूर्ण करने का लक्ष्य पहले दिसंबर रखा गया था जिसे बढ़ाकर जनवरी 2020 कर दिया गया है।
- 2016 में बंद हो गई नैरोगेज
वर्ष 2016 में छिंदवाड़ा-जबलपुर तक नैरोगेज ट्रेन बंद कर दी गई तथा गेज परिवर्तन का कार्य शुरू किया गया। गेज कन्वर्जन विभाग ने इस परियोजना में कार्य को छिंदवाड़ा से नैनपुर तक चार खंड में बांटा है। पहला खंड छिंदवाड़ा से चौरई (35 किमी), दूसरा खंड पलारी से नैनपुर (36 किमी), तीसरा खंड सिवनी से पलारी (35 किमी), चौथा खंड चौरई से सिवनी (30 किमी) तक है।
लॉकडाउन के बाद बारिश ने किया प्रभावित
इस परियोजना के लिए अप्रैल 2020 में 200 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इस परियोजना को लेकर काफी समय से कुछ परेशानियों आती रही है। लॉकडाउन के दौरान काम बंद रहा फिर उसके बाद बारिश ने भी कार्य को प्रभावित किया। लॉकडाउन के दौरान मजदूर नहीं मिलने से कार्य काफी दिनों तक बंद रहा था। वर्तमान में रेलवे के पास बजट व अन्य संसाधन भी है, जिसके कारण कार्य ने गति पकड़ी हुई है।
वर्जन
इस परियोजना का पहला खंड छिंदवाड़ा से चौरई को पूरा करने का लक्ष्य जनवरी 2021 रखा गया है। 20 किमी तक कार्य लगभग पूरा हो चुका है। गिट्टी, स्लीपर, पटरी बिछाने का कार्य किया गया है जल्द ही वेल्डिंग का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
मनीष लावनकर, डिप्टी सीई, रेल गेज कन्वर्जन विभाग