छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा- नैनपुर ब्राडगेज कन्वर्जन कार्य में नैनपुर से पलारी तक रेलवे ने इंजन दौड़ाया। फरवरी माह में छिंदवाड़ा से चौरई एवं नैनपुर से भोमा तक ब्राडगेज कार्य पूरा करने का लक्ष्य है जिसके बाद सीआरएस किया जाना है। नैनपुर से पलारी तक पटरी बिछ चुकी है, रेल लाइन को सर्टिफाइड करने के लिए इंजन दौड़ाया गया। अब पैकिंग का कार्य शुरु होगा। वहीं छिंदवाड़ा से चौरई ट्रैक पर पटरी बिछ चुकी है और कुछ काम भर बाकी है जिसके बाद इंजन दौड़ाया जाएगा। सोमवार को ट्रैक पर इंजन 10 से 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से केवलारी फिर पलारी स्टेशन पर पहुुंचा। नैनपुर से पलारी के बीच बनाए गए रेलवे लाइन पर इंजन से पहला ट्रायल सफल रहा है। केवलारी स्टेशन पर लोगों ने नारियल, फूल माला के साथ पहुंचे थे। लोको पायलट द्वारका प्रसाद, डीजल असिस्टेंट अमित कुमार, डिप्टी सीइ मनीष लावनकर, एसईसीआर डिवीजन नागपुर बाबूलाल, एलआइ केपी यादव, चंद्रजीत सिंह, भुवन आदि का स्वागत किया गया।
- कार्य ने पकड़ ली है गति
रेलवे ने बजट में 150 करोड़ रुपये इस परियोजना के लिए स्वीकृत किए हैं, जबकि 125 करोड़ रुपये की डिमांड थी। अधिकारियों की माने तो बजट मिलने के बाद अब कार्य में तेजी आएगी। लॉकडाउन के बाद मजदूर नहीं मिलने के कारण कार्य में लेटलतीफी हो रही थी, लेकिन बाद में कार्य ने गति पकड़ ली। रेलवे की मानें तो जो लक्ष्य तय किया गया है उसकी समय पर इस परियोजना का कार्य पूर्ण किया जाएगा।
वर्जन
सोमवार को सर्टिफिकेशन के लिए नैनपुर से पलारी तक इंजन दौड़ाया गया। छिंदवाड़ा से चौरई रेलमार्ग पर दो किमी में वेल्डिंग का काम बचा हुआ है। इस ट्रैक पर अगले हफ्ते इंजन ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद सीआरएस को रिपोर्ट भेजी जानी है।
मनीष लावनकर, डिप्टी सीई, गेज कन्वर्जन विभाग
?