छिंदवाड़ा। सोमवार दोपहर 12.40 बजे ब्राडगेज रेल लाइन पर छिंदवाड़ा से इतवारी के लिए आठ बोगी की पैसेंजर ट्रेन रवाना होगी। स्टेशन से पहली बार इतवारी के लिए रवाना होने वाली पैसेंजर ट्रेन को देखने के लिए लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिल सकेगा। शनिवार को पैसेंजर ट्रेन का किराया अपडेट किया गया है, जिसमें छिंदवाड़ा से इतवारी तक का किराया 65 रुपये चुकाना होगा। वहीं छिंदवाड़ा से नागपुर तक पैसेंजर ट्रेन का टिकट लेना चाहता है तो उसे 70 रुपये चुकाने होंगे। पहली पैसेंजर ट्रेन जो सोमवार को रवाना की जाएगी उसमें 8 बोगी के जनरल कोच होंगे। इसके अलावा न्यूनतम किराया निर्धारित किया गया है। इस पैसेंजर ट्रेन से पहले स्टेशन लिंगा (9 किमी) तक की यात्रा करते हैं तो कम से कम 30 रुपये देने ही होंगे। स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन का किराया शनिवार को अपडेट हो गया है। अभी प्लेटफॉर्म टिकट का ऑप्शन नहीं दिख रहा है। ऐसे में जो भी यात्रा करना चाहते हैं वह टिकट खरीदकर ही प्लेटफॉर्म पर पहुंचना होगा। छिंदवाड़ा से इतवारी तक प्रतिदिन इस पैसेंजर ट्रेन को रेलवे चलाने जा रहा है। पैसेंजर ट्रेन (08119) प्रतिदिन सुबह 7.45 बजे इतवारी से रवाना होगी जो सुबह 11.45 बजे छिंदवाड़ा आएगी। वहीं छिंदवाड़ा से पैसेंजर ट्रेन (08120) दोपहर 12.40 बजे रवाना होगी जो शाम 5.30 बजे इतवारी पहुंचेगी। छिंदवाड़ा से इतवारी की दूरी 149 किमी है, जिसे पूरा करने में पैसेंजर ट्रेन चार घंटे का समय लेगी।
- 2015 में बंद की गई थी नैरोगेज ट्रेन
वर्ष 2015 तक छिंदवाड़ा से नागपुर तक छोटी रेल लाइन नैरोगेज थी। जिसे बंद किया गया तथा ब्राडगेज लाइन का कार्य शुरु किया गया। नैरोगेज के बाद अब सोमवार को जिले के लोग फिर एक साथ छिंदवाड़ा से इतवारी तक का सफर कर सकेंगे। अभी तक इस ब्राडगेज लाइन पर इतवारी से भिमालगोंदी तथा छिंदवाड़ा से भंडारकुंड तक ट्रेन का संचालन किया जा रहा था। जिसके कारण इस ट्रेन के शुरू होने को लेकर कोई भव्य आयोजन रेलवे द्वारा नहीं किया जा रहा है।
इन स्टेशनों पर रहेगा स्टापेज
पैसेंजर ट्रेन छिंदवाड़ा से इतवारी तक कुल छोटे-बड़े 27 स्टेशन पर रुकेगी। इसमें छिंदवाड़ा, शिकारपुर, लिंगा, बिसापुरकला, उमरानाला, भंडारकुंड, कुकड़ीखापा, मोहपानी माल, भिमालगोंदी, घड़ेला, देवी, रामाकोना, सौंसर, बेरडी, लोधीखेड़ा, पारडसिंगा, सावंगा, केलोद, सावनेर, मालेगांव, टाकलीभंसाली, पाटन सावंगी, टाउन, पिपला, खापरखेड़ा, कोराड़ी, इतवारी शामिल किए गए हैं।
?