छिंदवाड़ा। सांसद नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा जंक्शन से संचालित होने वाली सभी यात्री गाड़ियों के जनसुविधानुसार संचालित किए जाने एवं अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर छिंदवाड़ा स्टेशन से होकर चलाए जाने के साथ ही जिले के प्रत्येक रेल्वे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मध्य, दक्षिण पूर्व रेल्वे के डीआरएम को सात सूत्रीय सुझाव पत्र प्रेषित कर प्रस्तावित बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग की है। श्री नाथ ने छिंदवाड़ा जंक्शन से यात्री गाड़ियों के नियमित व पुनर्संचालन हेतु रेल मंत्रालय व रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार पत्राचार व दूरभाष पर चर्चा की थी। उक्त चर्चा के बाद आयोजित बैठक हेतु डीआरएम रेल्वे ने सांसद को पत्र प्रेषित कर सुझाव आमंत्रित किए थे। सांसद ने अपने पत्र में लिखा कि पूर्व समय में नैरोगेज के समय छिंदवाड़ा और नागपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को सबसे पहले पुन संचालित करें। छिंदवाड़ से नागपुर चलने वाली ट्रेनें जो इतवारी रेलवे स्टेशन पर समाप्त होती है कृप्या इन्हें नागपुर मुख्य रेलवे स्टेशन (बर्डी) तक चलाया जाए, क्योंकि इतवारी से मुख्य रेल्वे स्टेशन का आटो किराया छिंदवाड़ा से इतवारी ट्रेन किराये से भी ज्यादा है। रेलवे स्टेशन पर पिटलाईन यार्ड का प्रबंध किया जाए, जिससे लंबे रूट तक जाने वाली ट्रेनों की सफाई और रखरखाव हो सके। इतवारी से होकर जाने वाली बिलासपुर, अमृतसर गोंडवाना एक्सप्रेस तीन दिनों के लिए छिंदवाड़ा डायवर्ट की जाए जिससे अमृतसर जाने के लिए पेंचव्हेली एक्सप्रेस बोगी का प्रयोग करने वाले छिंदवाड़ा के यात्रियों को लाभ मिल सकेगा, क्योंकि पेंचव्हेली में यह सुविधा बंद कर दी गई है। इतवारी से गोंडवाना होकर रीवा जाने वाली सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से शुरू होनी चाहिए, क्योंकि रैक वहां 12 घंटे खड़ी रहती है, जिससे रैक का पूर्ण उपयोग नहीं हो पाता। संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के यात्रियों को इससे लाभ मिलेगा। कार्य समाप्ति के अंतिम चरणों पार चल रहे निम्न रूटों चौरई से छिंदवाड़ा व नैनपुर से भोमा का सीआरएस सबसे पहले कराया जाए। प्रमुख रूटों के गेज कन्वर्सन कार्य के लिए पर्याप्त फंड आ चुका है इसलिए चौरई से सिवनी व भोमा से सिवनी तक के कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराए जाएं।