
सौंसर। छिंदवाड़ा नागपुर ब्राडगेज के पूर्ण होने बाद जिले के लोगों को आवागमन में सुविधा हो गई। पूर्व में लोगों को ट्रेन चालू होने का बेसब्री से इंतजार था। ट्रेन शुरू होने के साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेन कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया जिसे फिर से शुरू किया गया। पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने के साथ ही अब इस ट्रेन को नागपुर तक चलाने की मांग उठ रही है वर्तमान में ट्रेन इतवारी तक चल रही है। लोगों की मांग है जिसे नागपुर तक चलाया जाना चाहिए। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए नागपुर जाने वाले लोगों को इतवारी से फिर नागपुर जाना पड़ता है जिसके कारण उन्हें समस्या होती हैं। इतवारी से छिंदवाड़ा तक चलने वाली ट्रेन का समय सही नहीं होने से क्षेत्रवासियों को इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है इतवारी से सुबह 7.45 पर चलकर सौंसर 9.35 को आकर छिंदवाड़ा 11.45 पर पहुंचती है यही ट्रेन वापसी में छिंदवाड़ा से 12.40 को चलकर सौंसर 2.41 पर आकर इतवारी 5.30 को पहुंची है। समय गलत होने से इस ट्रेन का उपयोग इतवारी जाने के लिए नहीं हो पाता है। यहीं ट्रेन अगर दिन के समय इतवारी जाए तो लोग अपने कई कार्य निपटा सकते है तथा शाम को वापस आ सकते है।
छिंदवाड़ा से इतवारी होते हुए नागपुर के लिए छिंदवाड़ा स्टेशन से सुबह 6 बजे चलकर यदि 8 बजे सौंसर से 11 बजे नागपुर तक ट्रेन चलाई जानी चाहिए। वर्तमान में अन्य ट्रेन भी चलाने की मांग की जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिले वासियों के साथ-साथ संतराचल का पूरा क्षेत्र महाराष्ट्र के नागपुर महानगर से जुडा हुआ है नागपुर के वर्डी, धंतोली स्वास्थ्य सुविधाओं का हब माना जाता है यदि छिंदवाड़ा से चलकर इतवारी नागपुर एक ट्रेन चलती है तो जहां एक ओर रेलवे की आय में इजाफा होगा वही छोटे व्यवसाई तथा छात्र- छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी।
वर्तमान में नागपुर के लिए नहीं है साधनः कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र में संक्रमण अधिक होने से मप्र से बस सेवाओं का संचालन बंद है महाराष्ट्र से जिले में तथा जिले से महाराष्ट्र के शहरों में आने जाने में सख्ती है किंतु जिले वासियों के साथ-साथ क्षेत्रवासी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सावनेर नागपुर से जुड़े हुए हैं ऐसे में जिनके पास स्वयं के साधन है वही सावनेर नागपुर आ जा रहे हैं। लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो प्रायवेट साधन के साथ ही बसों में भी सफर नहीं कर सकते है ऐसे में ट्रेन ही उनका एक मात्र साधन बन जाता है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को कम किराए में गंतव्य स्थान तक पहुंचने में आसानी होगी तो रेलवे को भी इससे फायदा होगा इस आशय की मांग बीते दिनों जिला मुख्यालय से भी उठी थी।
इतवारी से छिंदवाड़ा गाड़ी को नहीं मिलते यात्रीः इतवारी से छिंदवाड़ा ट्रेन को छिंदवाड़ा तथा छिंदवाड़ा से नागपुर के लिए यात्री बहुत कम मिल रहे है क्योंकि नागपुर से वापसी के लिए कोई साधन नहीं होने से लोग नागपुर की यात्रा करने से बच रहे है। इस पैसेंजर ट्रेन को यात्री कम मिलने से नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक ट्रेन के साथ ही अन्य ट्रेनों के जुड़ने से जिले के यात्रियों को फायदा होगा। वहीं अब तो नागपुर से छिंदवाड़ा होते हुए भोपाल मार्ग पर ट्रेन चलाने की मांग उठने लगी है।