तामिया। लगातार विरोध के बाद देसी शराब दुकान को पावर हाउस कालोनी से हटाकर पुराने स्थान पर मार्ग में उसी के आगे भेजा गया है। पावर हाउस कालोनी निवासी लगातार विरोध कर रहे थे। बीते 8 अप्रैल को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने अनुश्रवण कार्यक्रम के तहत तामिया मुख्य मार्ग में पावर हाउस कालोनी तामिया में देसी शराब दुकान का मुख्यमार्ग में विरोध को प्राथमिकता से संज्ञान में लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। कार्यक्रम के दौरान ही देसी शराब दुकान को पावर हाउस कालोनी में देखने एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे पहुंचे ठेकेदार से चर्चा कर देसी शराब दुकान को हटवा कर पुराने स्थान पर यथावत किया गया है। गौरतलब है कि 20 मार्च को स्थानीय निवासियों ने प्रशासन को ज्ञापन दिया था। स्थानीय पावर हाउस कालोनी के निवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जुन्नाारदेव तामिया तहसीलदार थाना प्रभारी पीएस तिलगाम को आवेदन देकर देशी मदिरा दुकान पावर हाउस कॉलोनी में नहीं खोलने की मांग की है। जनपद के सहायक लेखाधिकारी राजू सूर्यवंशी सेवानिवृत्त शिक्षक पीएस भारती, सेवानिवृत्त पटवारी महेश सोनी ने बताया कि हम सभी ग्राम तामिया में पावर हाउस कालोनी के निवासी हैं। हमें ज्ञात हुआ है कि हमारे मोहल्ले में मुख्यमार्ग किनारे गोलू डेहरिया के मकान परिसर में देशी-मंदिरा दुकान खोली जा रही है। जिसका हम सभी मोहल्लावासी विरोध करते है। क्योकि जिस स्थान पर देशी मदिरा दुकान खोली जा रही है ठीक सामने राशन वितरण की दुकान है तथा बाजू में मॉ ललिता देवी का मंदिर भी स्थित है, जहां पर मंदिर में महिलाओं बच्चो का आवागमन हमेशा होते रहता है। इसी तरह राशन वितरण में भी व्यस्क बालिकाएं तथा महिलाओं का आवागमन होते रहता है। समस्त मोहल्लावासियों में पीएल भारती, वायआर उगदे, महेश कुमार सोनी, जतिन क्षत्रिय, उमा सोनी, कमल, सिद्धार्थ, अजीत सोनी सहित अन्य ने पावर हाउस मोहल्ले में देशी मदिरा दुकान न खोली जाए। कलेक्टर ने जनमानस के विरोध के बाद देसी शराब दुकान को पूर्व स्थान पर ही भिजवाया, वहीं स्थानीय आमजनों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है।