छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नाट्य संस्था नाटयगंगा द्वारा आयोजित होने वाली तीस दिवसीय फिल्म एवं रंगमंच अभिनय कार्यशाला के लिए संत जोसफ स्कूल के, खजरी रोड के सामने स्थित नाट्यगंगा के आफिस में आडिशन लिया गया। जिसमें शहर के हर आयु वर्ग के कलाकारों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया और कुल 86 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। संस्था के वरिष्ठ कलाकारों ने प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया और उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें परखा। अब इन सभी प्रतिभागियों में से 20 कलाकारों का चयन कार्यशाला के लिए किया जाएगा। सुबह 11 बजे के पहले ही प्रतिभागियों की भीड़ नाट्यगंगा कार्यालय में जमा होना शुरू हो गई। पंजीयन के बाद सभी प्रतिभागियों के साक्षात्कार लेकर उनकी कला को परखा गया। सभी निर्णायक इन नए कलाकारों की कला देखकर हतप्रभ रह गए। निर्णायकों का कहना है कि इन कलाकारों में से 20 कलाकारों का चयन करना बहुत मुष्किल होगा इसलिए इस कार्यशाला के लिए सीटों की संख्या बढ़ने की बहुत संभावना है।
4 मई से शुरू होगी वर्कशापः इस आडिशन में चयनित प्रतिभागियों के साथ यह तीस दिवसीय एक्टिंग वर्कशाप स्थानीय अमित किडी स्कूल, कलेक्टर कार्यालय के सामने 4 मई से शुरू होगी जो कि 5 जून तक चलेगी। इस कार्यशाला में प्रसिद्ध नाट्य विद्यालयों से प्रशिक्षित सुप्रसिद्व रंगकर्मी छिंदवाड़ा आकर नए कलाकारों को अभिनय की बारीकियां सिखाएंगे। इस कार्यशाला की खासियत यह रहेगी कि रंगकर्मियों के अलावा टीवी एवं फिल्मों के अभिनेता भी इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को कैमरा एक्टिंग का प्रशिक्षण भी देंगे। कार्यशाला को सफल बनाने के लिए संस्था के सभी पुराने कलाकार सचिन वर्मा, रोहित रूसिया, वैशाली मटकर, अमजद खान, दानिश अली, स्वाति चौरसिया, विकास वात्सल्य, ऋषभ शर्मा, अंकित खंडूजा, सुमित गुप्ता, अमित सोनी, नीता वर्मा, प्रणय कौशल, अबीर वर्मा, पियूष जैन, श्रुति विश्वकर्मा आदि ने अपने अथक प्रयासों से आडिशन को सफल बनाया।