छिंदवाड़ा के किशनपुर में बाघ के हमले से किसान की दर्दनाक मौत, दहशत में ग्रामीण
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के किशनपुर इलाके में एक बाघ के हमले में किसान की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक किसान बलराम डेहरिया अपने खेत पर मोटर चालू ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 31 Dec 2025 11:01:55 AM (IST)Updated Date: Wed, 31 Dec 2025 11:17:45 AM (IST)
इलाके में बाघ द्वारा किए गए हमले के बाद डरे हुए हैं ग्रामीण। प्रतीकात्मक तस्वीरHighLights
- वन विभाग की टीम बाघ के मूवमेंट पर रख रही है नजर
- बफर जोन में मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही
- मृतक के परिजनों को सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू
नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में चौरई के किशनपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां बाघ के हमले में एक किसान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान बलराम डेहरिया पिता फकीरा डेहरिया के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलराम डेहरिया प्रतिदिन की तरह रात में मोटर चालू करने अपने खेत गए थे, तभी घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। टाइगर के अचानक हुए हमले से किसान को संभलने का मौका नहीं मिला और गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बाघ के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है
सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वन विभाग द्वारा क्षेत्र को घेराबंदी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। घटना के बाद से ग्रामीण भी दहशत में हैं। साथ ही बाघ की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई अन्य अप्रिय घटना न हो। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बफर क्षेत्र में मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही हैं। मृतक के परिजनों को नियमानुसार सहायता दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।