Chhindwara Crime : सूदखोर से परेशान किसान ने किया सुसाइड, पुलिस कर रही जांच
Chhindwara Crime : सौंसर के नीमनी निवासी आनंदराव ठाकरे ने सुबह फंदे से लटक गया, 4 लाख रुपये में प्लॉट भी बिकवा दिया और वो रकम भी रख ली।
By Dheeraj Bajpaih
Edited By: Dheeraj Bajpaih
Publish Date: Sun, 17 Sep 2023 10:25:10 AM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Sep 2023 10:26:36 AM (IST)
पीड़ित ने लिखा है कि उसने 7 परसेंट के हिसाब से एक लाख रुपये उधार लिए थे।HighLights
- किसान आनंदराव सौसर में दूध बेचने का भी काम करता था।
- कर्ज चढ़ता गया और ब्याज पर ब्याज लगता गया था।
- रकम की मांग करते हुए सूदखोर धमकी देने लगा था।
Chhindwara Crime : छिंदवाड़ा, नई दुनिया प्रतिनिधि। सौसर तहसील में सूदखोर से परेशान किसान ने सुसाइड कर लिया। सौंसर के नीमनी निवासी आनंदराव ठाकरे ने सुबह फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। अपने पीछे पत्नी और एक बेटा बेटी छोड़ गया है। स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
पीड़ित ने लिखा है कि उसने 7 परसेंट के हिसाब से एक लाख रुपये उधार लिए थे
किसान आनंदराव सौसर में दूध बेचने का भी काम करता था, उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है । पीड़ित ने लिखा है कि उसने 7 परसेंट के हिसाब से एक लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन उस पर कर्ज चढ़ता गया और ब्याज पर ब्याज लगता गया। पैसे की मांग करते हुए सूदखोर धमकी देते थे।
4 लाख रुपये में प्लॉट भी बिकवा दिया और वो रकम भी रख ली
सूदखोर ने 4 लाख रुपये में प्लॉट भी बिकवा दिया और वो रकम भी रख ली। इसके बाद भी कर्जा चढ़ा रहा।
सूदखोर के पास मेरा चेक जमा था जिसके कारण वो बैंक में चेक लगाने की धमकी देते थे।जिसके कारण प्रताड़ित होकर पीड़ित ने सुसाइड कर ली