छिंदवाड़ा। शहर के पालिका बाजार स्थित पूजा सामग्री तथा हेयर सेलून की दुकान में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों के कारण आग लई। आग लगने से पूजन सामग्री दुकान में फर्नीचर समेत चार लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया वहीं बाजू की हेयर सेलून दुकान को नुकसान हुआ है। दुकान में पूजन सामग्री में हवन, अगरबत्ती, कपूर तथा अन्य सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली थी। जब तक फायर बिग्रेट पहुंचती आग ने तबाही मचा दी थी। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखने के बाद तत्काल दुकान संचालक के साथ ही फायर बिग्रेट को सूचना दी थी। सुबह का समय होने के कारण मौके पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। प्रथम दृष्टता आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। पूजन सामग्री दुकान के संचालक संजय परसवानी ने बताया कि सुबह आठ बजे के बाद उन्हें सूचना मिली थी कि दुकानों से आग की लपटे उठ रही है। आधे घंटे के अंदर दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण तकरीबन चार लाख का नुकसान हुआ है। संजय परसवानी ने बताया कि आग लगने के बाद दुकान की शर्टर नहीं खुल पा रही थी जिसके कारण बाजू की दुकान की शटर खोलकर आग पर काबू पाया गया था। एक दुकान में पूजन सामग्री तथा हेयर सेलून की दुकान संचालित होती थी। वहीं हेयर सेलून संचालक मनोज निम्बुलकर ने बताया कि उन्हें भी तकरीबन एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर जगेत ने बताया कि जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली तत्काल नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले में जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close