राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने तामिया फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में रोपा रुद्राक्ष का पौधा
दो दिन के पातालकोट दौरे पर है मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल। ग्रामीणों से कर रहे संवाद।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 02 Dec 2021 11:17:36 AM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Dec 2021 11:17:36 AM (IST)

छिंदवाड़ा, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के पातालकोट दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है। इस दौरान राज्यपाल ने यहां आंगनबाड़ी केंद्र और जमुनिया ग्राम पंचायत डोब का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने आज सुबह जिले के विकासखंड तामिया के फारेस्ट रेस्ट हाउस तामिया में पौधारोपण किया। राज्यपाल ने यहां पर रुद्राक्ष का पौधा रोपा। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर सौरभ सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल, सीसीएफ केके भारद्वाज सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। राज्यपाल ने फॉरेस्ट के अमले को रोपे गए पौधे की समुचित देखभाल करने को कहा।
गौरतलब है कि अपने इस दोदिवसीय दौरे के दौरान राज्यपाल न सिर्फ ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे हैं, साथ ही यहां के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ भी उठा रहे हैं। ये पहला अवसर है जब पातालकोट में राज्यपाल का दौरा हो रहा है।
राज्यपाल ने यहां भारिया समाज के लोगों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की। पातालकोट के कारेयाम में राज्यपाल ने कमलसी भारती के घर जाकर उनके साथ पंगत में बैठकर भोजन किया। इस दौरान राज्यपाल के लिए मक्के की रोटी, टमाटर की चटनी, बल्लर की साग और बरबटी की दाल व चावल परोसा गया।
राज्यपाल ने दिया शराबबंदी का संदेश
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ग्रामीणों को शराबबंदी का भी संदेश दिया। उन्होंने कारेआम में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा एक साधु की कहानी बताई कि किस तरह साधु ने लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि टीबी और सिकलसेल जैसी बीमारी शराब पीने के कारण हो रही है। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को भी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कराने के निर्देश दिए।