
छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। सकल जैन समाज के साथ श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के जिन शासन सेवक श्रावक - श्राविकाओं ने गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में भक्ति भाव पूर्वक 1008 तीर्थंकर कुंथुनाथ भगवान का जन्म, तप एवं निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाकर पूजन विधान में हिस्सा लेकर धर्माराधना की। श्री आदिनाथ जिनालय में फेडरेशन के संरक्षक जिन शासन सेवक स्वर्गीय संमतकुमार जैन की स्मृति में उनके परिजन ऊषाकिरण जैन, नेहा सुमितराज जैन, माधुरी सुदीपराज जैन परिवार द्वारा शांति विधान का आयोजन किया गया। जिसमें जबलपुर, नागपुर सहित अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में पधारे साधर्मी बंधुओं ने हिस्सा लेकर जिन शासन की मंगल प्रभावना की।
आज मनेगा 133 वां उपकार दिवसः फेडरेशन सचिव दीपकराज जैन ने बताया कि सोमवार को सकल जिनवाणी तत्वरसिक मुमुक्षु समाज एवं युवा फेडरेशन आध्यात्मिक सतपुरुष कानजी स्वामी का 133वां उपकार दिवस जबलपुर से आए बाल ब्रह्मचारी डा. मनोजकुमार जैन के सानिध्य में मनाएगा। इस अवसर पर आदिनाथ जिनालय में सुबह 7 बजे से श्री जिनेंद्र पूजन, स्वाध्याय भवन में 8.30 बजे से गुरुदेवश्री के वीडियो प्रवचन एवं 9 बजे से धर्म सभा होगी। रात्रि 8 बजे से वीतराग भवन में डॉ. मनोज जैन के प्रवचनों के पश्चात वीतराग विज्ञान पाठशाला एवं फेडरेशन के सदस्यों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमे सकल जैन समाज सादर आमंत्रित है। मंगलवार को मुनिराज ऋषभदेवजी के प्रथम आहार दान के शुभ दिवस को सकल समाज अक्षय तृतीया महापर्व के रूप में मनाएगा। इस अवसर पर आदिनाथ जिनालय में प्रातः 7 बजे से श्री जिनेन्द्र पूजन, अक्षय तृतीया पूजन कर डॉ. मनोजकुमार जैन जबलपुर वालों के मंगल प्रवचनों का आयोजन रखा गया है।
