
Kamal Nath In Chhindwara : जबलपुर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का मंगलवार की सुबह छिंदवाड़ा आगमन हुआ। हाल ही में उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने कब कहा था कि भाजपा में जा रहा हूं? उन्होंने कहा कि जो भी चर्चाएं चल रही थीं, वो मीडिया चला रही थी। बता दें कि हफ्ता भर पहले कमल नाथ के भाजपा में जाने की चर्चाएं सरगर्म रहीं। उन चर्चाओं को बल इस बात से भी मिला था कि कमल नाथ राज्यसभा सदस्य विवेक के साथ संभल के कल्किधाम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच गए थे। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी शामिल हुए थे।
भाजपा में शामिल होने की संभावना को लेकर शुरू हुई तमाम चर्चाओं को मीडिया के पाले में उछालते हुए कमल नाथ ने यह भी कहा कि इसका खंडन मीडिया को ही करना चाहिए। कमल नाथ इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। कमल नाथ यहां आयोजित सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता 29 फरवरी को आयोजित समापन समारोह में भाग लेने आए हैं। इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित सांसद कप के फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के भी शामिल होने की संभावना है।
कमल नाथ लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं। मंगलवार को उन्होंने जहां छिंदवाड़ा पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा की, वहीं 28 फरवरी को उनके ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने की भी तैयारी है।