Kamal Nath: छिंदवाड़ा में चुनावी सभा में भावुक हुए कमल नाथ, बोले- मेरा आखिरी दम तक देना साथ
Loksabha Election Chhindwara छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ ने भावुक अपील करते हुए कहा कि आप आखरी दम तक मेरा साथ देना। कमलनाथ ने कहा कि मैंने पिछले 44 साल में छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 29 Mar 2024 04:49:58 PM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Mar 2024 04:49:58 PM (IST)
चुनावी सभा में भावुक हुए कमल नाथHighLights
- कमलनाथ ने कहा छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा
- चुनावी सभा में भावुक हुए कमल नाथ बोले- मेरा आखिरी दम तक देना साथ
- छिंदवाड़ा की जनता के काम नहीं रुकेंगे सबके काम करने की गारंटी मैं लेता हूं
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक बार फिर चुनाव प्रचार के दौरान जनता से भावुक अपील की है। परासिया के बीजागोरा में सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में 20 साल से भाजपा की सरकार है। भाजपा बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन छिंदवाड़ा की जनता के काम तो मैं ही करता हूं। छिंदवाड़ा की जनता के काम नहीं रुकेंगे सबके काम करने की गारंटी मैं लेता हूं।
छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ ने भावुक अपील करते हुए कहा कि आप आखरी दम तक मेरा साथ देना। छिंदवाड़ा की परासिया विधानसभा के बीजागोरा में कमलनाथ ने कहा कि मैंने पिछले 44 साल में छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।