Love Jihad In Chhindwara : मांओं ने गुहार लगाई-मुख्यमंत्री जी बेटियों को बचा लें, गैर समुदाय के युवक ले गए हैं
Love Jihad In Chhindwara : कोतवाली थाना प्रभारी बोले-शीघ्र ही दोनों युवतियों को उनके घर पहुंचाया जाएगा।
By Dheeraj kumar Bajpai
Edited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Tue, 27 Feb 2024 08:35:03 AM (IST)
Updated Date: Tue, 27 Feb 2024 08:35:03 AM (IST)
HighLights
- गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
- लव जिहाद के गंभीर आरोप लगाते हुए धरना दिया।
- हरकत में आई कोतवाली पुलिस शहीद स्मारक पहुंची।
Love Jihad In Chhindwara : नई दुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। शिवाजी पार्क के शहीद स्मारक में तख्ती लिए महिलाएं धरना पर बैठ गई हैं। उनने प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव से न्याय की गुहार लगाई है। महिलाओं ने गैर समुदाय के युवकों पर बेटियों को ले जाने का आरोप लगाया है। धरने पर बैठींं महिलाओं ने तख्ती में लिखा हुआ है कि मुख्यमंत्री जी..हमारी बेटियां कई दिनों से घर नहीं लौटी हैं। हमारी लाड़ली बेटियों को बचा लें, गैर समुदाय के युवक साथ ले गए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी बोले-शीघ्र ही दोनों युवतियों को उनके घर पहुंचाया जाएगा।
गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी
महिलाओं ने कुछ दिनों पूर्व घर से लापता होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि दोनों अलग-अलग महिलाओं ने बेटियां कुछ दिनों पूर्व से लापता हैं जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज है, पुलिस उन्हें तलाश रही है।
लव जिहाद के गंभीर आरोप लगाते हुए धरना दिया
महिलाओं ने लव जिहाद के गंभीर आरोप लगाते हुए धरना दिया। प्रदर्शन स्थल में दो महिलाएं हाथ में तख्ती लिए धरने पर बैठी हुई थी जिस पर लिखा हुआ था मुख्यमंत्री जी.. हमारी लाड़ली बेटियों को बचाएं। मामले की सूचना मिलते ही तुरंत हरकत में आई कोतवाली पुलिस शहीद स्मारक पहुंची। जहां उन्होंने दोनों महिलाओं को समझाइश दी तब जाकर उनका धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।