नईदुनिया, छिंदवाड़ा (Indian Railway)।11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से नागपुर-छिंदवाड़ा लाइन स्थित रेलवे ब्रिज में दरार संबंधी मरम्मत कार्य जारी है। इसके लिए रेल गाडियों को ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। 6 सितंबर से 6 दिसंबर तक नागपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी क्र. 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस वाया नागपुर-आमला-छिंदवाड़ा होकर तथा 7 सितंबर से 7 दिसंबर तक शहडोल से प्रस्थान करने वाली गाडी क्र.11202 शहडोल-नागपुर छिंदवाड़ा-आमला-नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने एवं गुजरने वाली गाड़ी गाड़ी क्र. 11754-11753 रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का तुमसर रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव की सुविधा प्रायोगिक तौर पर प्रदान की गई है।
दिनांक 7 सितंबर से गाड़ी क्र.11754 रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र इतवारी एक्सप्रेस तथा 8 सितंबर से गाड़ी क्र.11753 नेताजी सुभाषचंद्र इतवारी- रीवा एक्सप्रेस तुमसर रोड स्टेशन पर ठहरेगी। गाडी क्र. 11754 तुमसर रोड स्टेशन में 5.59 बजे पहुंचकर 6 बजे रवाना तथा गाड़ी क्र.11753 तुमसर रोड स्टेशन में रात 8.16 बजे पहुंचकर 8.17 बजे रवाना होगी। इस सुविधा से इस क्षेत्र के यात्रियों को अब नागपुर तथा रीवा दोनों दिशाओं के लिए सीधी रेल सेवा का लाभ मिलगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोंदिया-वडसा-चांदाफोर्ट के मध्य पूर्व में स्थगित मेमू ट्रेनों को पुन: शुरू किया जा रहा है। गोंदिया-वडसा रेल खण्ड पर गाडी क्र. 08806 गोंदिया-वडसा मेमू दिनांक 7 सितंबर वडसा-चांदाफोर्ट रेल खंडपर गाडी क्र. 08808 वडसा-चांदा फोर्ट मेमू दिनांक 8 सितंबर एवं गाड़ी क्र. 08805 चाँदफोर्ट-गोंदिया मेमू दिनांक 8 सितंबर से अपने पूर्व निर्धारित समय से चलेगी।