Lok sabha chunav 2024 : छिंदवाड़ा में नाथ परिवार का प्रचार शुरू, अलका नाथ मार्च के अंतिम सप्ताह में मांगेंगी वोट
Lok sabha chunav 2024 :अलका नाथ छिंदवाड़ा से सांसद रह चुकी हैं, पहले भी अलका नाथ छिंदवाड़ा जाकर चुनाव प्रचार कर चुकी हैं। ...और पढ़ें
By Dheeraj kumar BajpaiEdited By: Dheeraj kumar Bajpai
Publish Date: Fri, 15 Mar 2024 12:03:20 PM (IST)Updated Date: Fri, 15 Mar 2024 12:03:20 PM (IST)
HighLights
- जनता के बीच पहुंचकर आशीर्वाद मांग रहे हैं।
- छिंदवाड़ा में प्रचार प्रसार जोर पकड़ रहा है।
- कांग्रेस का साथ देने की अपील कर रहे हैं।
Lok sabha chunav 2024 : नई दुनिया प्रतिनिधि छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव को लेकर अभी चुनाव निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है। चुनाव की संभावति तिथि को नजदीक आते देख छिंदवाड़ा में प्रचार प्रसार जोर पकड़ रहा है। संसदीय क्षेत्र में सांसद नकुल नाथ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ विभिन्न क्षेत्र का दौरा कर जनसभा कर रहे हैं। उनकी धर्मपत्नी प्रिया नाथ भी जनता के बीच पहुंचकर लोकसभा चुनाव को लेकर आशीर्वाद मांग रही हैं।
आखिरी सप्ताह में नकुल की मां अलका नाथ भी छिंदवाड़ा पहुंचेंगी
कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देने की अपील कर रहे हैं नकुल नाथ के प्रचार से समझा जा सकता है कि पूरा परिवार लोकसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर गया है। मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में नकुल नाथ की मां अलका भी छिंदवाड़ा पहुंचने वाली हैंं।
नकुल नाथ के लिए जनता का आशीर्वाद मांगेंगी
अलका नाथ अपने बेटे नकुल नाथ के लिए जनता का आशीर्वाद मांगेंगी। अलका नाथ छिंदवाड़ा से सांसद रह चुकी हैं वहीं इससे पहले भी अलकानाथ छिंदवाड़ा जाकर चुनाव प्रचार कर चुकी हैं अब वह अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार करेंगी।