परासिया अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर, शौचालय के कमोड में मिला नवजात का शव
सोमवार को रोज की तरह दोपहर अस्पताल में सफाई का काम चल रहा था. इसके कुछ समय बाद जब महिला सफाई कर्मचारी दोबारा शौचालय की सफाई के लिए पहुंची तो उसने देखा ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 16 Dec 2025 05:44:00 PM (IST)Updated Date: Tue, 16 Dec 2025 07:42:48 PM (IST)
नवजात शिशु का शव।HighLights
- शौचालय कमोड के अंदर नवजात का हाथ और सिर दिखाई दे रहा था
- घबराई सफाई कर्मचारी ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना पहुंचाया
- खबर पूरे अस्पताल में फैल गई। मैनेजमेंट ने पुलिस को जानकारी दी
नईदुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। कोल्ड्रिफ कफ सीरप कांड से चर्चाओं में आए मध्य प्रदेश के परासिया से शर्मसार करने की तस्वीर सामने आई है। यहां के शासकीय सिविल अस्पताल में सोमवार को सफाई कर्मी को महिला शौचालय के कमोड में एक नवजात का शव फंसा दिखा, उसने तुरंत अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी।
कमोड में शव बुरी तरह से फंस चुका था। पुलिस, अस्पताल और नगर पालिका के कर्मचारियों ने सात से आठ घंटे में कमोड को तोड़कर उसे बाहर निकाला।
परासिया की प्रभारी बीएमओ सुधा बख्शी ने बताया कि स्टाफ नर्स से सूचना मिली थी। निरीक्षण में नवजात के फंसे होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
पता लगाया जा रहा है कि यह अमानवीय कृत्य किसने किया। एएनसी, पीएनसी कक्ष और लेबर रूम से जानकारी जुटाई जा रही है कि कोई ऐसी महिला तो नहीं है, जिसका हाल ही में प्रसव हुआ हो और बच्चा साथ न हो।
अभी तक ऐसी किसी महिला का पता नहीं चल सका। एसडीओपी जितेंद्र जाट का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।