छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नागपुर तक ब्राडगेज लाइन शुरू होने के बाद सुबह के समय छिंदवाड़ा से रवाना होने तथा शाम तक वापस आने के लिए ट्रेन की मांग आख़िरकार सोमवार को पूरी हुई। रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा नागपुर (इतवारी), छिंदवाड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08265, 08266 सोमवार से शुरू की गई। जिससे जिलेवासियों ने खुशी जाहिर की है। इतवारी स्टेशन से डआरयूसीसी, डीआरयूसीसी के सदस्य, जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय नागरिकों ने इस ट्रेन को छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया। अब इस खंड के मध्य दूसरी सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो गई है। इतवारी, छिंदवाड़ा सेक्शन की कुल लंबाई 148 किमी है और यहां कुल 14 पैसेंजर हाल्ट स्टेशन और 13 बड़े स्टेशन हैं। सोमवार को गाड़ी क्रमांक 08265 इतवारी से दोपहर 3.30 बजे रवाना हुई जो देर शाम को छिंदवाड़ा पहुंची। मंगलवार से गाड़ी क्रमांक 08266 छिंदवाड़ा से 7 बजे रवाना होकर इतवारी 11.20 बजे पहुंचेगी, जो नियमित रूप से अगली सूचना तक चलेगी। वर्तमान में इस खंड पर गाड़ी क्रमांक 08119, 08120 चल रही है। राज्यसभा सदस्य विकास महात्मे के प्रयासों से ही उक्त रेल सेवा का संचालन संभव हो सका। साथ ही उनके सहयोग से इस सेक्शन पर भूमि अधिग्रहण हुए नागरिकों को रेलवे में रोजगार संबंधी सक्रिय प्रयास की वजह से 148 उम्मीदवारों को रेलवे में रोजगार मिल सका। इस खंड पर केलोद और उसके आसपास के क्षेत्रों से डोलोमाइट की लोडिंग सेल के बर्नपुर तक हो रही है। मनिंदर उप्पल, मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर ने ट्रेन शुरू होने पर जिले वासियों को शुभकामना दी है।
नई पैसेंजर ट्रेन का सौंसर में भव्य स्वागत
इतवारी -छिंदवाड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का सौंसर रेलवे स्टेशन पर पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़, जोनल रेलवे सदस्य विजय धवले के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया। ट्रेन के लोको पायलट को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। ट्रेन को इतवारी रेलवे स्टेशन से जोनल रेलवे सदस्य श्री धवले एवं रेलवे अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सौंसर रेलवे स्टेशन में इस दौरान भाजपा नेता रामकृष्णा वाकोड़े ,उषा भमोरे ,दर्शन झाड़े ,नीलकंठ गोहत्रे ,प्रवीण सेलूकर ,पार्षद रविशंकर धुर्वे,दिनेश खडतकार , परसराम राण ,दिनेश रायकवार ,गोलू वाडेकर,आशिष वानखेड़े ,संगीता बर्वे ,एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
ये रहेगा शेड्यूल
जोनल रेलवे सदस्य श्री धवले ने बताया कि ट्रेन मंगलवार से प्रतिदिन छिंदवाड़ा से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर इतवारी सुबह 11.20 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोपहर 3.30 बजे इतवारी से प्रस्थान कर 5.16 बजे सौंसर और शाम 7.50 को छिंदवाड़ा पहुंचेगी। ट्रेन 27 स्टेशन पर रुकेगी। सुबह के समय ट्रेन सुविधा शुरू होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगो ,मरीजों और व्यापरियों को लाभ मिलेगा।