दमुआ। क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों से आम जनता में आक्रोश है। बसाहट और बाजार दोनों ही क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस के हाथ खाली है। खास बात यह है कि चोरी की वारदातें ऐसे समय मे बढ़ी है जब पुलिस और शहर दोनो ही सीसीटीवी कैमरों से लैस है। बीती 27-28 जुलाई की रात चोरों ने पांच सूने घरों में ताले तोड़कर नगदी और जेवरों पर हाथ साफ किया था। माइनर्स निवासी गेंदलाल साहू, अर्जुन विश्वकर्मा, धनसिंग मर्सकोले, अतुल जायसवाल और रामप्रसाद कंसरे के आवास को निशाना बनाया था। पुलिस शहर के मुख्य बाजार में अभिषेक मोबाइल शाप के चोरों को पकड़ने में लगी थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरियों से आम जनता में भय का माहौल नजर आ रहा है। यह भी लग रहा है कि चोरों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। शहर चोरों के निशाने पर तब है जब पुलिस और नपा ने अपने-अपने स्तर तथा जन सहयोग से जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए है। चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, वही दमुआ पुलिस में कुछ पुलिसकर्मी लगभग 5 वर्षो से यहां पदस्थ है जिनका लाभ भी पुलिस विभाग को नही मिल रहा है। पुलिस का सूचना तंत्र फेल होता नर आ रहा है। यही वजह है कि पुलिस अभी तक इन चोरियों का खुलासा नही कर पाई है और ना ही चोर पुलिस के हत्थे चढ़ सके है। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द जल्द चोरों को पकड़कर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाए ताकि चोरी की घटनाओं की पुनरावृति नही हो सके।
वर्जन
पुलिस पूरी तत्परता पूर्वक चोरों की तलाश कर रही है। जल्द ही चोरों को पकड़कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
केके अवस्थी, एसडीओपी, जुन्नाारदेव