लीड....
13 सौ करोड़ की रेल परियोजना पूरी, फिर भी नहीं मिली जबलपुर तक ट्रेन
मार्च में अंतिम खंड चौरई से भोमा तक सीआरएस कर चुके हैं निरीक्षण, ट्रेन चलने के इंतजार में जिलेवासी
फोटो 3
धीमी गति से चल रहा है रेलवे ट्रैक का काम। नवदुनिया
छिंदवाड़ा, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल परियोजना के पूर्ण हुए तीन माह हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भी इस रेलमार्ग पर जिले वासियों को ट्रेन की सौगात नहीं मिल पाई है। 13 मार्च को कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी ने इस परियोजना के अंतिम खंड चौरई से भोमा (54 किमी) रेलमार्ग को हरी झंडी दे चुके हैं। जिसके बाद से लोग ट्रेन की सौगात मिलने का इंतजार कर रहे हैं। छिंदवाड़ा से सिवनी, नैनपुर होते हुए जबलपुर तक ट्रेन सुविधा अब तक शुरू क्यों नहीं हो पाई है जिसको लेकर रेलवे के अधिकारियों के पास कोई जबाव ही नहीं है। छिंदवाड़ा से सिवनी, नैनपुर का क्षेत्र दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आता है। 6 वर्ष पूर्व इस रूट पर नैरोगेज ट्रेन का परिचालन होता था जिसे बंद कर दिया गया था। 13 सौ करोड़ रुपये की छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल परियोजना पूर्ण होने के बाद भी ट्रेन का परिचालन नहीं किया गया जबकि लोग लगातार ट्रेन चलाने की मांग करते आ रहे है।
- विद्युतीकरण का कार्य फिर ट्रेन
नैनपुर से जबलपुर, छिंदवाड़ा से चौरई, नैनपुर से पलारी तक विद्युत कार्य रेलवे पूर्ण कर चुका है। वहीं चौरई से पलारी तक विद्युत कार्य अभी शेष है। सभी खंड में विद्युत कार्य पूर्ण होने के बाद ही छिंदवाड़ा से जबलपुर तक विद्युत इंजन से ट्रेन दौड़ेगी। हालांकि इस कार्य में अभी समय लगेगा जब तक रेलवे डीजल इंजन से इस रूट पर ट्रेन शुरू कर जिले वासियों को तोहफा दे सकता है। एक नवंबर 2015 को गेज कन्वर्जन कार्य शुरू किया गया जिसके लिए नैनपुर-छिंदवाड़ा, नैनपुर-मंडला, नैनपुर-बालाघाट एवं एक अक्टूबर 2015 से जबलपुर-नैनपुर खंड पर नैरोगेज का परिचालन बंद किया गया था।
- बढ़ जाएगी व्यापारिक गतिविधियां
छिंदवाड़ा से नैनपुर होते हुए जबलपुर तक ट्रेन चलाने में जिले के साथ ही आसपास के जिले के लोगों को भी फायदा होगा। अभी जबलपुर जाने के लिए बस एवं अन्य साधनों का उपयोग करना पड़ता है। जबलपुर ट्रेन के शुरु होने से जिले की कनेक्टिविटी उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों में जो जाएगी। जिले में सबसे ज्यादा व्यापारिक गतिविधियां शुरु हो जाएगी जिससे जिले के लोगों को फायदा होगा। छिंदवाड़ा, चौरई, सिवनी, भोमा, नैनपुर होते हुए जबलपुर तक ट्रेन 250 किमी का सफर तय करेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को पत्र भेजकर ट्रेन चलाने की अनुमति लेनी होगी।
- क्या कहते हैं जिलेवासी
.. जिन खंडों को कार्य पूर्ण हो चुका तो उस स्थानों पर ट्रेन चलानी चाहिए। लेकिन रेलवे ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। नागपुर लाइन में जो कार्य पूर्ण हो गया वहां पर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया था। छिंदवाड़ा से चौरई व सिवनी तक तो ट्रेन चलानी चाहिए जिससे लोगों को फायदा होगा।
चंद्रपाल सिंह, सेवानिवृत्त अधिकारी
इस ट्रेन के शुरू होने से जिले की कनेक्टिीविटी जबलपुर के साथ ही दक्षिण भारत से हो जाएगी। व्यापारिक गतिविधियां भी तेज हो जाएगी। जिला अभी नागपुर से जुड़ चुका है इस रूट पर ट्रेन चलने से लोगों को सरलता होगी। जल्द से जल्द शुरुआत करना चाहिए।
अभिषेक वर्मा, व्यापारी