सिंगोड़ी (नवदुनिया न्यूज)। अमरवाड़ा विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में विगत कई वर्षो से नदी मोहल्ला चौक के रहवासी सड़कों की मांग को लेकर काफी परेशान हैं। वर्तमान समय में भारी बारिश के चलते इस मोहल्ले के रहवासी कीचड़ और दलदल में रहने को मजबूर है किंतु इस और किसी का भी ध्यान नहीं है। आंबेडकर वार्ड क्रमांक 3 सिंगोड़ी के रहवासी पवन बंशकार और कमलेश सोनी ने बताया कि हम सभी वार्डवासियों के द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत सिंगोड़ी सहित अमरवाड़ा छिंदवाड़ा में आवेदन प्रतिवेदन दिया गया साथ ही सीएम हेल्पलाईन में भी दर्जनों शिकायत की गई। किंतु उसके बाद भी हमारे मोहल्ले की मुख्य सड़क की गंदगी और कीचड़ को लेकर कोई कार्य आज तक नहीं किया गया है जिससे हम सभी वार्डवासी जो कि लगभग दो दर्जन से अधिक परिवार के मोहल्ले वासी इस मार्ग की अव्यवस्था को लेकर काफी परेशान है। वार्ड में कीचड़ होने के साथ-साथ लोगों के घरो के सामने सड़क में नदी और तालाब जैसे हालात बन गए हैं, दिन भर पानी भरा रहने के बाद भी रात भर हमे नींद नही आती है। इस प्रकार हमें बीमारियों के भय के साथ-साथ रात्रि के समय इस मार्ग से सांप, बिच्छू, मेंडक आदि घरों में घुस रहे हैं। जिससे कि लोगों को जान का भी खतरा बना रहता है, जिसके बाद आज तक किसी भी व्यक्ति ने हमारी इस भीषण समस्या के प्रति कोई कार्य नहीं किया। जिससे हम सभी नदी मोहल्ले वासी बहुत कठिनाई से अपना जीवन यापन कर रहे हैं एवं बहुत परेशान हैं यदि शासन प्रशासन के लोगों ने हमारे मोहल्ले की सड़क को सही और व्यवस्थित नहीं किया और सड़क पर भरा बारिश का पानी को निकासी की व्यवस्था नहीं बनाई तो हम सब नदी मोहल्ले के वार्डवासी आने वाले दिनो में आंदोलन और चक्का जाम करने को मजबूर होंगे।
थथथथ
इर्ीॅािीि घीाचैनज थ
ऽऽऽऽ