छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। किसान का सम्मान हो, गरीब का कल्याण हो, युवा को अवसर हो, महिलाओं का उत्थान हो, तकनीक में नवाचार हो, विश्व पटल पर भारत की मजबूत पहचान हो, इतिहास की समस्याओं का स्थायी समाधान हो, यह सब अगर संभव हुआ है तो वह नरेंद्र मोदी की दृढ इच्छा शक्ति, दूरदर्शी नेतृत्व की बदौलत हुआ है। उक्त बातें मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।
बग्गा ने कहा कि 2014 से पहले देश की बड़ी आबादी जिसमें खासकर महिलाएं थीं, जिनके बैंक खाते तक नहीं थे। देश का गरीब मुख्य धारा की अर्थव्यवस्था का हिस्सा नहीं बन पाया था। मोदी सरकार ने आठ सालों में 45 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुलवाकर देश के गरीब जन को भी मुख्यधारा के अर्थतंत्र का हिस्सा बनाया यह आर्थिक समावेशन का अद्वितीय मिसाल है। उन्होंने कहा कि देश में कोई बेघर न रहे, इस संकल्प को मोदी की सरकार सिद्धि की तरफ ले जाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से जुटी हुई है। 02 करोड़ 39 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की चाबी दे दी गई है। 2014 से पहले साठ सालों में सिर्फ 55 प्रतिशत घरों तक ही रसोई गैस की पहुंच हुई थी।
2014 में आई मोदी सरकार ने आठ सालों में देश के लगभग शत-प्रतिशत परिवारों को इस दायरे में लाने का सफल प्रयास किया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोविड काल मे भारत ने जान भी और जहान भी का संकल्प लेकर दुनिया के सामने अपनी मानवतावादी दृष्टि से परिचित कराया। पत्रकारवार्ता में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान, आईटी सेल प्रभारी दीपक कोल्हे, सोशल मीडिया प्रभारी अर्पण मैद, महिला मोर्चा की जिला मीडिया प्रभारी गरिमा दामोदर, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी निहाल गोदरे उपस्थित थे।
कमलनाथ और कांग्रेस पर साधा निशाना
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता से जब कांग्रेस और कमलनाथ द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कमल नाथ और कांग्रेस रुदाली गैंग बन गए है। 15 महीनें की सरकार चली किसान कर्ज माफी की बात करते हैं, लेकिन किसी एक किसान को सामने नहीं ला पाए, बेरोजगारों को चार हजार रुपये महंगाई भत्ता नहीं दे पाए। बेटियों को विवाह में 51 हजार रुपये की बात की थी एक को सामने नहीं ला पाए है। कांग्रेस ने लूट, भ्रष्टाचार और ट्रांसफर की सरकार चलाई है।