छिंदवाड़ा। नागपुर-छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे पर ग्राम रामाकोना के पास गहरा नाला पर पुल निर्माण की मांग को कांग्रेस सेवादल ने प्रमुखता से उठाते हुए उसके शीघ्र से शीघ्र निर्माण के लिए जिला प्रशासन से मांग की है। पुल निर्माण नहीं होने की वजह से नागपुर और छिंदवाड़ा के बीच होने वाला आवागमन प्रभावित हो रहा है। आम लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है। जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नागपुर-छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर गहरा नाला पर निर्माणाधीन पुल का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। बारिश के दिनों में अत्यधिक बारिश होने पर नाला उफान पर होता है ऐसे में नागपुर और छिंदवाड़ा दोनों ही ओर से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो जाती है। आवाजाही के लिए मुलताई या फिर बिछुआ मार्ग का उपयोग करना पड़ता है। विगत लंबे समय से आमजन इस समस्या से जूझ रहे हैं। अन्य दिनों में मालवाहक वाहन और यात्री बसों के चालकों को नाला पार करते समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, किन्तु जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। फलस्वरूप आमजन को परेशानियों के साथ ही दुर्घटनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार और उसके नेताओं को जनसमस्याएं दिखाई नहीं देती, इसलिए आज तक गहरा नाला पुल को लेकर किसी भी भाजपा के नेता ने उसके निर्माण को लेकर आवाज बुलंद नहीं की, क्योंकि यह उनकी नाकामी है। जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मौन बना हुआ है। सुरेश कपाले ने चेतावनी दी है कि पुल के निर्माण को लेकर सख्ती नहीं की गई तो आगामी दिनों में सेवादल भाजपा, जिला प्रशासन व निर्माण एजेंसी के खिलाफ आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।