छिंदवाड़ा। सांसद नकुल नाथ ने रेलमंत्री को लिखे अपने दो अहम पत्र में जिले को ट्रेन से आवागमन में हो रही असुविधा से अवगत कराया है। साथ ही समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए भी रेलमंत्री से आग्रह किया है जिससे की जिलेवासियों के साथ ही अन्य यात्रियों को भी ट्रेन से सफर करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। गत दिवस सांसद नकुल नाथ को जिले के हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन के आस-पास के ग्रामीण अंचल के रहवासियों ने अवगत कराया था कि हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज नहीं है। यह बहुत बड़ी समस्या है, क्योंकि इस क्षेत्र से महानगरों के लिए जाने वाले या फिर महानगरों से आने वाले यात्रियों को अनावश्यक रुप से जिला मुख्यालय तक का सफर करना पड़ता है जिसका अतिरिक्त किराया उन्हें टैक्सी या फिर बस में चुकाना पड़ता है। इसके साथ ही समय की भी बर्बादी होती है। हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज होने से इस क्षेत्र के रहवासियों को ट्रेन से सफर करने में आसानी होगी। विदित हो कि हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन से होकर ही आमला, भोपाल, इंदौर व दिल्ली सहित अन्य स्थानों के लिए ट्रेनें गुजरती है, किन्तु स्टापेज नहीं होने के कारण हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन पर एक भी ट्रेन नहीं रुकती। इसके चलते हिरदागढ़, दमुआ व अन्य आस-पास के दूरस्थ ग्रामीण अंचल के रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सांसद ने रेलवे से जुड़ी समस्या को गम्भीरता से लेते हुए 5 मई को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है, साथ ही उसके त्वरित निराकरण के लिए आग्रह भी किया है। सांसद ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि हिरदागढ़ स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज न होने के कारण हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन से जुड़े ग्रामीण अंचल के रहवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिरदागढ़ स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन 19343, 19344, 14623 एवं 14624 के त्वरित स्टापेज की व्यवस्था करें। उन्होंने अवगत कराया कि बिलासपुर जोन की अधिकांश ट्रेनों को एक माह के लिए रद्द कर दिया गया है। पांढुर्ना, नागपुर, आमला, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट व मंडला के लिए ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के फेरे बंद होने से आमजन को बस और अन्य वाहनों से अधिक किराया चुकाकर सफर करना पड़ रहा है।