नितिन दत्ता तामिया, नवदुनिया न्यूज।
पूरे प्रदेश मे बीओटी के तहत अनुबंधित मार्गो में लगे टोल प्लाजा की दर में एक अप्रैल से पूर्व प्रचलित दरों में वृद्धि हो जाएगी। इस संबंध मे मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड ने निर्देश जारी कर दिए हैं। बीओटी के टोल प्लाजा में वृद्धि को लेकर एमपीआरडीसी के बीओटी चीफ इंजीनियर आशुतोष मिश्रा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। वर्तमान दरों पर सात फीसद की वृद्धि 31 मार्च की रात्रि 12 बजे के बाद से प्रभावी होगी। केटी कंपनी के कुआंबादला स्थित टोल प्लाजा के प्रबंधक पंकज राउत ने बताया कि नियमानुसार सात फीसद दर वृद्धि के लिए शासन स्तर का पत्र मिल गया है। सात प्रतिशत की वृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी होगी। बीओटी के अनुबंध के मुताबिक हर साल टोल टैक्स की दरों में सात फीसद वृद्धि होती है। जिले मे गांगीवाड़ा से मटकुली के बीच केटी कंपनी के दोनों टोल प्लाजा में अप्रैल की पहली तारीख से एमपीआरडीसी से कंपनी के अनुबंध के मुताबिक सात फीसद अधिक शुल्क चुकाना पड़ेगा। आने वाले 23 सालों तक सड़क बनाकर टैक्स वसूलने वाली टोल कंपनी हर साल इसी तरह अनुबंध के मुताबिक शुल्क बढ़ाएगी। वहीं टोल मैंनेजर पंकज राउत के मुताबिक दस किमी से दायरे मे रहने आने वाले वाहनों के लिए पुराने अनुबंध के मुताबिक ही मासिक टैक्स लिया जाएगा। केटी कंपनी एमपीआरडीसी से हुए करार के मुताबिक बिना मेंटनेंस के हर साल सात फीसद टैक्स राशि बढ़ाती है। बीओटी के तहत बनी सड़ के खतरनाक मोड़ पर हादसों से बचाने केटी कंपनी ने सूचना बोर्ड लगाए है। केटी कंपनी के टोल मैंनेजर पंकज राउत ने बताया कि आसपास के लोगों सहित प्रतिदिन आवाजाही के लिाए मासिक पास कंपनी के अनुबंध नियमानुसार दिया जाता है। सड़क हादसों के लिए 1090 एंबुलेंस से कई घायलों को उपचार स्थल तत्काल भेजा जाता है, हादसे रोकने के लिए नये सूचना बोर्ड लगवाएं गए है। सडक मेंटनेंस के बारे मे बताया कि इस बारे मे रितेश सिंह हाईवे मैंनेजर ने बताया कि सड़क के संधारण का कार्य कराने के साथ सतत निगरानी रखी जा रही है।
- यह रहेगी नई दरें: एमपीआरडीसी के निर्देशानुसार गांगीवाडा के आगे स्थित (फर्स्ट होमोजीनस सेक्शन 38.38 किमी) टोल प्लाा में एक अप्रैल से नई दरों के मुताबिक कार जीप से 33 रुपये, लाइट कमर्शियल व्हीकल 74, भरी खाली बस से 162, खाली भरे ट्रक 194 तथा मल्टी एक्सल व्हीकल से 387 रुपये वाहन मालिको को चुकाने होंगे। इसी तरह तामिया से दस किमी आगे पिपरिया मार्ग पर स्थित कुआंबादला केटी कंपनी टोल प्लाा (सेकंड होमोजीनस सेक्सन 78.62 किमी) में नई वृद्धि दर कार/जीप से 77 रुपये, लाइट कमर्शियल व्हीकल 183, भरी खाली बस से 381, खाली भरे ट्रक 457 तथा मल्टी एक्सल व्हीकल से 912 रुपये वसूले जाएंगे।