दमुआ। प्रदेश में सरकारी शिक्षा क्षेत्र की सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजना सीएम राइज स्कूल के लिए अधोसंरचनात्मक गतिविधियों का जायजा लेने नागपुर से आर्किटेक्चर टीम दमुआ पहुंची। जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त एनएस बरकड़े, सहायक संचालक उमेश सातनकर बीइओ एमआइ खान, बीआरसी ओपी जोशी की उपस्थिति में टीम प्रमुख प्रकाश बारस्कर के साथ आए आर्किटेक्चर्स ने वर्तमान स्कूल बिल्डिंग की ड्राइंग की। वहीं भूमि क्षेत्र के फोटोग्राफ्स लिए। जुन्नाारदेव विकासखंड में दमुआ को मिल रही बड़ी सौगात अंग्रेजी माध्यम केजी से लगाकर सभी कक्षाओं में प्रवेश मिलेगा। शिक्षा की गुणवत्ता के साथ शासन की सभी योजनाओं का मिलेगा लाभ प्राइवेट स्कूल की महंगी शिक्षा से निजात मिलेगी। जुन्नाारदेव विकासखंड में एक माडल के रूप में तैयार किया जाएगा। सीएम राइज विद्यालय मध्यप्रदेश शासन के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग छिंदवाड़ा के साथ बीईओ एमआइ खान, बीआरसी ओपी जोशी, प्राचार्य संजय पटेल,कांट्रेक्टर सहित संयुक्त निरीक्षण सभी बिन्दुओं पर किया गया है किस केटेगरी पर प्रस्तावित होना है, इसका प्रदर्शन आगामी समय में शासन स्तर पर दिए जाने की जानकारी दी गई है। संस्था के प्रभारी प्राचार्य संजय पटेल ने बताया कि अब संस्था के संचालन के लिए कार्य योजना तैयार कर उसका प्रजेंटेशन मॉड्यूल चयन के औचित्य के साथ आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के समक्ष करना होगा, ताकि इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में दर्ज संख्या आधरित बिल्डिंग की अधोसंरचनात्मक मॉड्यूल की स्वीकृति के लिए विभागीय अनुशंसा मिल सके।
क्या है सीएम राइज स्कूल का उद्देश्यः विद्यार्थियों को अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही माध्यमों में प्रारंभिक स्तर से सर्व सुविधायुक्त अधोसंरचना के साथ गुणवत्तापूर्ण आधुनिक शिक्षा प्रदान करना ,बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराना और खेलकूद संगीत नृत्य कला आदि में पारंगत करना सीएम राइस स्कूल योजना का मुख्य उद्देश्य है। दूसरे शब्दों में इसे यहां अध्ययनरत बच्चों का सर्वांगीण विकास करना भी कह सकते हैं।