
मोहखेड़ (नवदुनिया न्यूज)। लिंगा से बीसापुरकला रोड पर स्थित सुराना धर्म कांटा में इन दिनों मक्का तुलवाने के लिए ट्रक चालक वाहन सड़क के किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़े कर रहे हैं। ट्रक समेत अन्य चार पहिया वाहन आए दिन दुर्घटना का सबब बनते हैं। जहां-तहां व आड़े-तिरछे खड़े ऐसे वाहनों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई को लेकर जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में इस जगह पर दुर्घटना होने की आशंका लगातार बनी रहती है। नागरिकों ने कई बार ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हाईवे व अन्य प्रमुख मार्गों पर पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ऐसे वाहनों को नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाती है, जो मनमाने ढंग से या तो सड़क पर खड़े रहते हैं या फिर बिगड़े रहते हैं। ऐसे ही वाहन जब तब यहां दुर्घटना को अंजाम देते रहते हैं, लेकिन पुलिस को शायद किसी बड़े हादसे का यहां भी इंतजार है।
सड़क से एकदम सटकर ही जहां-तहां आड़े - तिरछे बड़े वाहन खड़े रहते हैं। ऐसे वाहनों के विरुद्ध जिम्मेदारों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई की सुध नहीं ली जा रही है। इस लापरवाही का कभी भी बड़ा खामियाजा नागरिकों व यात्रियों को भुगतना पड़ सकता है। मनमानी की हद यह है बीसापुरकला सड़क से निकट सड़क के किनारे अक्सर आड़े-तिरछे होकर ट्रक खड़े रहते हैं, लेकिन इनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है। इसके अलावा नागपुर-छिंदवाड़ा हाइवे उमरानाला, लिंगा पर भी जहां-तहां आड़े-तिरछे बड़े वाहन खड़े रहते हैं। इस मार्गों पर जगह-जगह आड़े-तिरछे बड़े वाहन खड़े दिखे। इन वाहनो से हादसे के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा ऐसे वाहनों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. ट्रक चालकों की मनमानी का पूरी तरह शिकार हैं। ट्रक चालक लगभग आधी सड़क तक वाहन को खड़ा कर देते हैं।क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि जगह-जगह अव्यवस्थित ढंग से बड़े वाहन खड़े रहते हैं, जो प्रत्येक समय बड़ी दुर्घटना को दावत देते हैं। जिम्मेदारों को चाहिए कि वे ऐसे वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।