गोवंश की सुरक्षा के लिए 7 दिन में नहीं उठाए कदम तो करेंगे आंदोलन
डबरा। नईदुनिया प्रतिनिधि रोजाना गोवंश सड़क दुर्घटना में मर रहे हैं, घायल हो रहे हैं। उनका इलाज हमें कभी हाइवे, तो कभी सड़कों पर करना पड़ रहा है। प्रशासन मौन बनकर बैठा है। फिर सड़क दुर्घटना में 4 से 5 गायों की मौत हो गई। यह सिलसिला आखिर कब तक चलेगा। यह समस्या गोसेवकों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर एसडीएम राघवेंद्र पांडे्य का
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 17 Sep 2019 10:16:08 PM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Sep 2019 10:16:08 PM (IST)
डबरा। नईदुनिया प्रतिनिधि
रोजाना गोवंश सड़क दुर्घटना में मर रहे हैं, घायल हो रहे हैं। उनका इलाज हमें कभी हाइवे, तो कभी सड़कों पर करना पड़ रहा है। प्रशासन मौन बनकर बैठा है। फिर सड़क दुर्घटना में 4 से 5 गायों की मौत हो गई। यह सिलसिला आखिर कब तक चलेगा। यह समस्या गोसेवकों ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर एसडीएम राघवेंद्र पांडे्य को सुनाई। गोसेवकों ने कहा कि इससे पहले भी इस तरह की समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन और आवेदन प्रशासन को दे चुके हैं इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अगर सात दिन में गौ वंश की सुरक्षा को लेकर कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन कर चक्काजाम करना पड़ेगा।
ज्ञापन देने वालों में महेंद्र सिंह तोमर, प्राइवेट ंिशक्षक संघ के अध्यक्ष सौरभ दुबे, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धमेंद्र चौधरी, आशीष राजौरिया, बेटी बचाओ समिति के योगेंद्र यादव, गौसेवक हरिओम शर्मा, शिवम मुदगल सहित गौसेवक मौजूद थे।