डबरा। नईदुनिया प्रतिनिधि
बढ़ते तापमान को कम करने के लिए पौधे लगाना बेहद जरूरी है। पौधे लगेंगे, तो हरियाली बढ़ेगी। इसलिए हर व्यक्ति को जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। पौधा लगाकर उसकी देखभाल तब तक करें, जब तक वह बड़ा नहीं हो जाए।
ये विचार विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रकृति प्रेमियों के बीच जानने को मिले। इस खास मौके पर एसडीएम राघवेंद्र पांडेय, एसडीओपी उमेश सिंह तोमर, तहसीलदार नवनीत शर्मा, नगर पालिका सीएमओ प्रदीप भदौरिया आदि ने भितरवार रोड पर बने डिवाइडरों में पौधे लगाए। साथ ही पौधों के संरक्षण की बात कही। वहीं कटारिया चौराहे के पास मातृ शक्ति महिला मंडल ने डिवाइडरों पर पौधारोपण किया। इस दौरान मातृ शक्ति महिला मंडल से जुड़ी महिलाओं में अर्चना अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, पुष्पा सरावगी आदि ने कहा कि जो पौधे उनके द्वारा लगाए गए हैं, उनके बड़े होने तक देखभाल करेंगी। इधर शहर की आबादी के बीच अगर हर व्यक्ति एक-एक पौधा भी लगाएगा, तो एक साथ एक लाख से ज्यादा पौधे लग सकते हैं। इसके अलावा पिछोर, भितरवार, चीनोर आदि जगहों पर सामाजिक संस्थाओं ने पौधारोपण किया।
बॉक्स
यहां लिया संकल्प करेंगे पौधों की सुरक्षा
पिछोर में हरसिद्धि माता मंदिर पर समाजसेवियों के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां मुख्य अतिथि पिछोर थाना प्रभारी दिलीप समाधिया एवं समाजसेवियों ने पेड़-पौधे लगाए। इस दौरान थाना प्रभारी श्री समाधिया ने बताया कि पेड़-पौधों की रक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है एवं प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उस पौधे को बच्चे की तरह पालना चाहिए। उन्होंने पौधों का संरक्षण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉक्टर कौशलेंद्र श्रीवास्तव, किशोरी लाल शर्मा, राजेश पंडा, आशु मामा, गज्जू पांडे मनोज शर्मा, कल्याण बाथम, प्रभाकर शर्मा, संजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
बॉक्स
वीरान था पार्क जिसे कर दिया हरा
शहर के सदभावना पार्क तहसील परिसर डबरा में पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधे लगाए। जहां आम, रातरानी, अमरूद, गुलमोहर के पौधे एसडीएम राघवेंद्र पांडे द्वारा पर्यावरण मित्र मंडल के सहयोग से लगाए गए। इस अवसर पर पर्यावरण मित्र संगठन के अध्यक्ष हृदेश शर्मा ने बतया कि यह पार्क पूर्व में वीरान था, संगठन की पहल और श्रमदान से यह पुनः हरा भरा हो गया। ऐसा ही बना रहे इसके लिए शासन, समाज दोनों को मिलकर पर्यावरण का हिस्सा बनकर काम करना होगा। इस अवसर पर हृदेश शर्मा, अशोक दुबे, शैलेन्द्र तिवारी, संतोष केवट, जितेंद्र कुशवाह आदि पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।
बॉक्स
पौधे लगाना बेहद जरूरी
भितरवार नगर के वार्ड क्रमांक-5 पार्वती नदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम पर गोलेश्वर सेवा समिति द्वारा छायादार वृक्षों का पौधरोपण किया। इस दौरान समिति अध्यक्ष व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतीश मघैया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना अतिआवश्यक है। पेड़ों से जहां चारों ओर हरियाली का वातावरण निर्मित होता है, वहीं हमें सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मिलती है। इसी संकल्प के साथ शुक्रवार को मुक्तिधाम पर आधा दर्जन पौधे रोपे गए। इस अवसर पर विनोद बाबा, कपिल पांडे, ध्रुव किरार, मनीष रावत, काबिल, गजेन्द्र, हरि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।