
हटा(नईदुनिया न्यूज)। गैसाबाद थाना अंर्तगत दमोह-पन्नाा मार्ग पर हरदुआ सड़क के पास रविवार की दरमियानी रात मालवाहक आटो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये देर रात हुए इस हादसे में ग्रामीणों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल हटा भेजा गया। जहां गंभीर हालात में उन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया।
जानकारी अनुसार प्लेटिना बाइक क्रमांक एमपी 34 एमएल 5876 से जितेंद्र पटेल, राघवेंद्र पटैल दोनों हटा से भैंसा अपने गांव की जा रहे थे तभी हरदुआ सड़क गांव के पास मालवाहक आटो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल दमोह भेजा गया बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें जबलपुर रैफर कर दिया। जहां दोनो घायलो में राघवेन्द्र पुत्र नर्मदा पटैल 26 साल की मौत हो गई। जिला अस्पताल में मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंपा गया।
दस्तक अभियान में किया जा रहा बच्चों का घर-घर जाकर परीक्षण
मुख्य जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य एवं सेहतमंद बनाए जाने के लिए दस्तक अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगी एवं सुपरवाइजर अभियान के तहत कार्य करते हुए सोमवार को नगर के सुभाष वार्ड क्रमांक सात में बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित उनका परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। जिससे बच्चों में होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं को आरंभ में है पहचानकर उनको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा सके। इस मौके पर एएनएम माया यादव, आशा सुपरवाइजर उर्मिला विश्वकर्मा, आशा सहयोगी रजनी चौरसिया, चंदा तंतवाय एवं सहायिका लक्ष्मी नामदेव की उपस्थिति रही।