
Damoh Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि दमोह। देहात थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही के चलते लगातार ही आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है, लेकिन इस दिशा में पुलिस प्रशासन का किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है। जब समूचे जिले में चुनाव सामग्री वितरण के कारण चारों ओर पुलिस प्रशासन के अधिकारी सक्रियता के साथ मतदान केंद्र पहुंच रहे थे या मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे कि इस बीच देहात थाना के सागर नाका चौकी अंतर्गत बांसा गांव के पहले मोटरसाइकिल से 5 तोला सोना लेकर जा रहे एक व्यक्ति को बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने बाइक रोककर मारपीट करते हुए सोना छुड़ा लिया और फरार हो गए।
गढ़ाकोटा निवासी रामरतन पटेल अपने एक साथी शुभम ठाकुर के साथ भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा से पांच तोला सोना निकाल कर गढ़ाकोटा वापस जा रहे थे। इसी बीच सागर नाका चौकी के सागर मार्ग पर एक बाइक पर सवार तीन युवकों द्वारा उन्हें रोककर उनसे बात करते हुए मारपीट कर दी और सोना लिए हुए बैग को छुड़ाकर बाइक पर सवार होकर भाग खड़े हुए। इसी बीच थोड़ी दूर पर राजस्व के कार्य से खड़े हुए एक पटवारी द्वारा उन्हें भागते हुए उनका वीडियो भी बना लिया गया।
घटना की जानकारी तत्काल ही पुलिस को देने पर नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने घटनास्थल पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है। नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर तीनों युवकों की तलाश की जा रही है। उनकी गाड़ी का नंबर भी प्राप्त हो चुका है और वह शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में भी आ सकते हैं।
यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि सागर नाका चौकी प्रभारी के पद पर उप निरीक्षक बिंदेश्वरी पटेल की नियुक्ति की गई है, लेकिन उनके स्थान पर उनके पति उप निरीक्षक अभिषेक पटेल अनेक स्थानों पर जांच पड़ताल करते हुए नजर आते हैं। जबकि वह मडियादो में एक पैसे लेने के मामले में लोकायुक्त की शिकायत के आधार पर लाइन अटैच होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संलग्न हैं, लेकिन उन्हें सागर नाका चौकी के अनेक घटनाक्रमों एवं सागर नाका चौकी में जांच पड़ताल करते हुए देखा जा सकता है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
देहात थाना क्षेत्र के पुरा पायरा गांव में बुधवार रात एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।घायल के स्वजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जानकारी के अनुसार इमलाई गांव निवासी उमाशंकर पिता सतोष पटेल 24 पर चाकू से हमला हुआ है।घायल युवक के जीजा मनोज पटैल ने बताया कि आरोपितों द्वारा लगभग 70 हजार रुपये की लूट की गई है घटना की जानकारी देहात थाना पुलिस को दी गई।