Damoh Crime : दमोह, नई दुनिया प्रतिनिधि। कोतवाली थाना के स्टेशन चौराहे के समीप संचालित एक स्पा सेंटर में रात्रि बाल कल्याण समिति के सदस्यों के साथ पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई करते हुए वहां से एक नाबालिग सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि इस स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं और इस दौरान कुछ नाबालिगों को भी स्पा सेंटर की आड़ में ब्लैकमेल किया जा रहा था। ऐसे में परेशान एक नाबालिग ने इसकी शिकायत बाल कल्याण समिति से की, जिसके बाद पुलिस के साथ या सख्त कार्रवाई की गई।
पुलिस को मिली सूचना के उपरांत नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं महिला सेल की प्रभारी गरिमा मिश्रा, बाल कल्याण समिति के सदस्य के साथ स्पा सेंटर पहुंचे तो देखा कि वहां पर अनेक ऐसी संदिग्ध गतिविधियां प्रतीत हुई जिससे इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कि यहां पर अवैध गतिविधियां संचालित की जाती हैं। वही इस दौरान एक अन्य नाबालिग भी वहां पाया गया इस पर संचालक सहित वहां मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने सभी को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की। वही प्रारंभिक जांच में नाबालिगों को ब्लैकमेल किए जाने सहित अन्य गड़बड़ियों भी सामने आई हैं।
स्टेशन चौराहे पर संचालित ओशीन थाई स्पा में स्पा के नाम पर अन्य अनैतिक कार्य किए जाते हैं। इस दौरान एक नाबालिग हाथ में दर्द होने के चलते उसे स्पा से थेरेपी की सलाह दी गई थी। वह जब उक्त स्पा में पहुंचा तो वहां स्पा के दौरान अन्य गतिविधियां करते हुए उसे डराया गया और उसके पास जो भी पैसे थे उससे ले लिए गए। वहीं बाद में जब नाबालिग वहां से निकला तो उसे फिर ब्लैकमेल किया जाने लगा। इस प्रकार पीड़ित को यह भी आशंका हुई कि उसका वीडियो बनाया गया है जिससे वह और भी परेशान हो गया। उसके मन में आत्महत्या की सोच आने लगी थी लेकिन पीड़ित ने साहस दिखाते हुए इस बात की जानकारी बाल कल्याण समिति के सदस्य दीपक तिवारी एवं मुकेश दुबे को दिए जाने के उपरांत उनके द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा यह कार्यवाही की गई।
शहर में पुलिस के संरक्षण में नियम विरुद्ध तरीके से चार स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं और इन सभी में अवैध रूप से अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को होने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है क्योंकि इनको प्रतिमाह सुविधा शुल्क के नाम पर एक निश्चित सहयोग राशि प्रदान की जा रही है।जिस कारण से इस बात की जानकारी सभी को होने के बाद भी इन स्पा संचालकों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।
इन स्पा संचालक को के पास ना तो दमोह में नगर पालिका एवं जिला प्रशासन से किसी भी प्रकार की कोई अधिकृत अनुमति है और ना ही इनके द्वारा किसी प्रकार का इस व्यवसाय के संचालन हेतु पंजीयन कराया गया है लेकिन इस प्रकार से संचालित कर खुले आम अवैधानिक रूप से अवैध गतिविधियां संचालित किए जाने की जानकारी आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिस को भी है लेकिन अभी तक किसी भी स्पा सेंटर के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है।
कोतवाली में इस स्पा सेंटर को संचालित करने वाले संचालक एवं ब्लैकमेल करने वालों पर मामला दर्ज किया गया है।
अभिषेक तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक दमोह