फोटो 15 कुम्हारी। जमीदोज हो चुका भवन।
कुम्हारी। सेवा सहकारी समिति सोसायटी भवन को बने वर्षों बीत गए हैं जो बारिश के दौरान धराशाई हो गया है। जिससे समिति में रखा खाद्यान व बारदाना पूरी तरह से नष्ट हो गया। यहां किसानों का अनाज रखने भी जगह नहीं बची है। सहकारी समिति अध्यक्ष बेनीसिंह व किसानों ने कलेक्टर से नए भवन निर्माण की मांग की है।
आमने-सामने टकराए बाइक सवार तीन लोग घायल
फोटो 18 हटा। सिविल अस्पताल में मौजूद घायल।
हटा। शराब के नशे में धुत बाइक सबार ने सामने आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना रविवार की रात की है। जब बस स्टैंड के रिपट नाला के पुल से निकले रहे हारट निवासी राजाराम प्रजापति 40 व रेवाराम यादव 35 दोनों घर की ओर जा रहे थे। तभी सामने की ओर से शराब के नशे में धुत थाना मगरोन बड़ागांव निवासी अनिल पिता मुन्नालाल अहिरवार 18व मुरली अहिरवार बाइक से आ रहे थे उन्होंने पुल से जा रहे दूसरे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना के बाद मुरली फरार हो गया और बाकी तीन लोगों को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया।
नवोदय विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस
हटा। सोमवार सुबह नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य एके त्रिपाठी के द्वारा की गई। इस मौके पर पर आशीष तेकाम के द्वारा देश सेवा से संबंधित कविता प्रस्तुत की। कक्षा 11वी के छात्र अमन खरे के द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी एसके अग्रवाल द्वारा राट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने बताया कि एनएसएस दिवस की स्थापना महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर 1969 में की गई थी। शुरुआत में यह योजना विवि, कॉलेज और बाद में स्कूलों में शुरू की गई। शुरूआत में रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या 40 हजार थी और वर्तमान में 80 लाख तक पहुंच गई है।
स्वच्छता जागरूकता के लिए आयोजित हुई प्रतियोगिता
फोटो 23 हटा। प्रतियोगिता में उपस्थित छात्र।
हटा। स्वच्छता सप्ताह अभियान के अंतर्गत सोमवार को नगर के अंधियारा बगीचा स्थित मानस भवन में नपा द्वारा जागरूकता के लिए प्रतियोगिता आयोजित कराई। जिसमें डॉ एमएम पांडे और नपा उपाध्यक्ष बृजेश दुबे, भारती नेमा के साथ सीएमओ प्रियंका झारिया की उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता में एमएलबी स्कूल, शासकीय बूड़ा हटा, शासकीय नावघाट व मदार छल्ला स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने से संबंधित भाषण व गीत प्रस्तुत किए। बधाों ने चमक चम चमकेगा इंडिया स्वच्छ भारत की कल्पना से भरे ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी। नपा द्वारा सभी बधाो को गंदगी से होने वाले नुकसान व बीमारियों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही गंदगी न फैलाने व सदैव स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश देने के साथ ही आम लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक छात्र प्रसश्ति पत्र और अव्वल आने वाले छात्रों को शील्ड प्रदान की गई। इस मौके पर नपा राजस्व अधिकारी रामेश्वर सिंह हजारी, सचिन दीक्षित, धर्मेंद्र साहू, सुरेश तिवारी, रानू सिंह, रवि सोनी आदि की उपस्थिति रही।
चंद्रभान सिंह को मिला राजभाषा अलंकरण सम्मान
फोटो 24 खड़ेरी। सम्मान प्राप्त करते कवि।
खड़ेरी। बटियागढ़ ब्लाक के गढ़ोलाखाड़े निवासी युवा कवि चंद्रभान सिंह लोधी को अटल राजभाषा अलंकरण सम्मान से नवाजा गया है। यह कार्यक्रम मप्र नव लेखन संघ के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों के साहित्यकार यहां उपस्थित हुए थे। सम्मान मिलने के बाद चंद्रभान सिंह ने बताया यह पुरस्कार उनके लिए सौभाग्य है। उन्होंने इस पुरस्कार को बुंदेलखंड की माटी व यहां के बुजुर्गों व युवाओं को समर्पित किया है। उन्हे प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया।