Good News In Damoh : दमोह(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले को एक नई ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है जो दमोह से नागपुर के मध्य चलेगी। समय सारणी घोषित कर दी गई है। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के प्रयास से दमोह को नई ट्रेन की सुविधा क्षेत्रवासियों को मिलने जा रही है। रेल सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास केंद्रीय राज्यमंत्री कर रहे हैं। दमोह रेल्वे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में सम्मिलित करने या फिर अन्य सुविधाओं को दिलाने की सभी में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव को 04 जुलाई 2023 को पुनः एक पत्र लिखा। इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, रीवा अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को पथरिया एवं बांदकपुर में रोकने, छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को दमोह में ठहराव के लिए तथा दक्षिण भारत एवं नागपुर के लिए ट्रेन प्रदान करने के लिए पत्र लिखा था।
जबलपुर में क्षेत्र के सांसदों की उपस्थिति में आयोजित रेल्वे की बैठक में दमोह सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज ने पत्र के माध्यम से क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर बात रखी थी। दमोह से नागपुर के मध्य चलने के लिये मंजूर हुई नई ट्रेन संख्या 22137 एवं 22138 इटारसी, भोपाल, बीना, मुडवारा, सागर में रुकते हुए दमोह पहुंचेगी। उक्त दमोह-नागपुर यात्री गाडी साप्ताहिक होगी, जिसको प्रारंभ करने की दिनांक की घोषणा होना बाकी है जबकि समय सारणी घोषित रेल्वे द्वारा कर दी गई है।