मायसेम सीमेंट फैक्ट्री को मिली सर्वोच्च रेटिंग
खान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खान व खनिज विषय पर राष्ट्रीय आयोजन दिल्ली में किया गया। जिसमें देश की बड़ी-बड़ी माइनिंग इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस मौके पर खान व उत्खनन क्षेत्र में संधारणीय विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित खनिज इकाइयों को स्टार रेटिंग प्रदान की गई।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 16 Feb 2017 10:35:07 PM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Feb 2017 10:35:07 PM (IST)
दमोह, ब्यूरो।
खान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खान व खनिज विषय पर राष्ट्रीय आयोजन दिल्ली में किया गया। जिसमें देश की बड़ी-बड़ी माइनिंग इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस मौके पर खान व उत्खनन क्षेत्र में संधारणीय विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित खनिज इकाइयों को स्टार रेटिंग प्रदान की गई। इसमें हाइडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड मायसेम सीमेंट नरसिंगढ़ की पथरिया लाइम स्टोन माइंस को फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गई। जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री पीयूष गोयल, खान, ऊर्जा, कोयला, अक्षय ऊर्जा भारत सरकार के द्वारा केंद्रीय खान सचिव बलविंदर कुमार, महानियंत्रक भारतीय खान ब्यूरो रंजन सहाय व खान मंत्रालय व भारतीय खान ब्यूरो के पदाधिकरियों की उपस्थिति में हाइडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि आरएन राय व गौरव तलूजा सीनियर जनरल मैनेजर को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।