नसबंदी के बाद मिला ग्रीन कार्ड, पत्नी हुई गर्भवती
परिवार नियोजन अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित कर अभियान के तहत नसबंदी की जाती है, लेकिन कुछ को इसका खामियाजा भी भुगतना भी पड़ रहा है।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 15 Apr 2017 11:49:14 PM (IST)
Updated Date: Sat, 15 Apr 2017 11:49:14 PM (IST)
दमोह। नईदुनिया प्रतिनिधि
परिवार नियोजन अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित कर अभियान के तहत नसबंदी की जाती है, लेकिन कुछ को इसका खामियाजा भी भुगतना भी पड़ रहा है। शनिवार को जिला अस्पताल में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें एक महिला ने एक साल पहले नसबंदी कराई थी, उसे ग्रीन कार्ड भी जारी हो गया, लेकिन वह गर्भवती हो गई और अब प्रसव के लिए वह जिला अस्पताल में भर्ती की गई है।
बटियागढ़ ब्लॉक के गड़ोला गांव निवासी शीलाबाई पति दुर्गा सिंह लोधी (28 वर्ष) को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। महिला के पति दुर्गा ने बताया कि 28 दिसंबर 2015 को दो बच्चों के बाद उसने अपनी पत्नी की नसबंदी करा दी थी, लेकिन उसके बाद वह गर्भवती हो गई। अब उसका प्रसव होने वाला है, इसलिए वह पत्नी को लेकर जिला अस्ताल पहुंचा है। यहां पर महिला को भर्ती किया गया है, कुछ दिनों में वह एक और शिशु को जन्म देगी। विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिनकी नसबंदी फेल हो जाती है और उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजा देने का प्रावधान है जो उसे भी दिया जा सकता है।