मौसम की तपन से नदी में सैकड़ों मछलियों की मौत
लगातार हो रही तापमान में वृद्धि और आसमान से बरस रही आफत का असर अब पानी में रहने वाली मछलियों पर भी पड़ने लगा है। सुनार नदी में रविवार और सोमवार के दिन नदी के मातन घाट, सुरई घाट, कुलकी घाट और हारी घाट पर सैकड़ों मछलियां मरी हुई पाई गईं।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 30 May 2017 12:37:37 AM (IST)
Updated Date: Tue, 30 May 2017 12:37:37 AM (IST)
हटा। नईदुनिया न्यूज
लगातार हो रही तापमान में वृद्धि और आसमान से बरस रही आफत का असर अब पानी में रहने वाली मछलियों पर भी पड़ने लगा है। सुनार नदी में रविवार और सोमवार के दिन नदी के मातन घाट, सुरई घाट, कुलकी घाट और हारी घाट पर सैकड़ों मछलियां मरी हुई पाई गईं। सोमवार सुबह जब कुछ लोग नदी के किनारे टहलने गए तो उन्हें पानी में सफेदी दिखी। जब पास जाकर देखा तो काफी संख्या में मछलियां मरी उतरा रही थीं। बजरिया के सराफा व्यवसायी शिव गोपाल सराफ ने बताया कि तमका के कारण मछलियां मर जाती हैं। पानी के भीतर गर्मी बढ़ने से वे ऊपर आती हैं और जब ऊपर असहनीय गर्मी होती है तो वे मर जाती हैं। सामाजिक कार्यकर्ता कुंजी गुप्ता ने प्रशासन से मांग की है मरी मछलियों को नदी से बाहर निकाला जाए। जिससे लोग दूषित पानी का उपयोग न कर सकें।