पानी का संकट : तेंदूखेड़ा ब्लाक की तेजगढ़ ग्राम पंचायत का मामला
तेंदूखेड़ा (नईदुनिया न्यूज)। ब्लाक की कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनमें पानी की समस्या बड़े स्तर पर है। समस्या का निराकरण करने वाले जिम्मेदार भी इस ओर ध्यान नहीं देते और लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ता है। तेंदूखेड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत तेजगड़ में भी यही हाल है। यहां पूरे दिन में कु छ ही समय के लिए पेयजल सप्लाई की जाती है जिससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता और उन्हे पानी के लिए नदी, नालों पर जाना पड़ता है या फिर ग्राम पंचायत के टैंकर से पानी मंगवाते हैं। गांव के लोगों ने बताया कि पंचायत द्वारा पेयजल योजना के अंतर्गत घर-घर लाइन डाली गई है जिसमें दस या 15 मिनिट के लिए ही पानी आता है। इसके बाद पंचायत कर्मी लाइन बंद कर देते हैं। लोगों को पर्याप्त पानी न मिलने के कारण उन्हे यहां, वहां भटकना पड़ता है। तेजगढ़ निवासी मुन्ना पटवा ने बताया कि तेजगड़ के सभी वार्डो में पानी की समस्या है। नल नियमित नहीं खुलते और खुलते हैं तो दस या 15 मिनिट के लिए इतने कम समय में लोगों के घरों का पर्याप्त पानी नहीं भर पाता। महेश जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत जल कर के रुप में प्रति कनेक्शनधारी से 50 रुपया मासिक लेती है। उसके बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। यदि वह लोग पानी की पूर्ति के लिए ग्राम पंचायत के टैंकर से पानी मंगवाते हैं तो उसका भी पैसा पंचायत पहले जमा करवाती है।
नदी नालों से पानी लाने मजबूर
तेजगड़ गांव में इन दिनों पानी की समस्या बनी है यह समस्या एक, दो दिन से नहीं बल्कि महीनों से है। उसके बाद भी ग्राम पंचायत के जिम्मदार इसका निराकरण नहीं कर पाए। लोगों को पानी की खोज में नदी, नालों पर जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना हैं कि तेजगड़ गांव में पानी की समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने पंचायत में कई बार शिकायत की, लेकि न निराकरण आज तक नहीं हुआ। गांव में मजदूर वर्ग के साथ ही शासकीय नौकरी वाले लोग भी रहते हैं। उनको सुबह सुबह पानी की जरुरत पड़ती है, लेकि न पानी की समस्या होने के कारण सभी को परेशानी उठानी पड़ती है।