घटेरा (नईदुनिया न्यूज)। बनवार से लेकर रेलवे स्टेशन घटेरा के पूर्व में बने रेलवे गेट तक सड़क मार्ग बना हुआ है। वहीं पुलिया अंडर ब्रिज से रेलवे कॉलोनी के सामने से होते हुए रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाला मार्ग बारिश के मौसम में राहगीरों व यात्रियों के लिए परेशानियों का सबब बना हुई है। इस मार्ग पर बारिश के पानी की निकासी के कोई इंतजाम न होने से राहगीरों व वाहन चालको के साथ रेलवे स्टेशन घटेरा से यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन घटेरा से रेलवे कॉलोनी के सामने से होते हुए स्टेशन कार्यालय के पीछे और आगे तक कु छ वर्षों पूर्व रेलवे विभाग द्वारा रेल पटरी के नीचे बिछाए जाने वाले पुराने रिजल्ट स्लीपरों से पक्का और मजबूत मार्ग बनाया था, लेकि न यह मार्ग अब बारिश के मौसम में राहगीरों व यात्रियों के लिए परेशानियों का कारण बना हुआ है। स्लीपर से मार्ग तो बना दिया गया, लेकि न बारिश के पानी की निकासी के लिए इस मार्ग पर कोई इंतजाम नहीं कि ए गए। जिससे बारिश के मौसम में बारिश होते ही स्लीपरों से बने मार्ग पर कई जगह पानी भर जाता है और आसपास की मिट्टी मार्ग पर आने से कीचड़ में तब्दील हो जाती है। ऐसी स्थिति में उन यात्रियों को भी मार्ग पर भरे पानी से होकर रेलवे स्टेशन तक पहुंचना पड़ता है जो यात्री ऑटो या मैजिक वाहनों से रेलवे स्टेशन से दूर उतर कर पैदल स्टेशन तक पहुंचते हैं।इस समस्या से घटेरा रेल पथ निरीक्षक पीडब्लूआइ खड़क सिंह को अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि मार्ग पर पानी भरा रहता है पानी निकासी नहीं होती है। पानी निकासी की व्यवस्था करने संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उसके बाद भी सुधार नहीं कराया जा रहा है वह क्या कर सकते हैं। उनके पास कर्मचारी नहीं है कि वह व्यवस्था करा सकें । जब इस संबंध में दमोह चीफ पीडब्ल्यू आई एसके मंडल से संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।